मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर जिला कारागार में पदस्थ प्रहरी की जेब से गांजा बरामद - action on seized weed

सीहोर जिला कारागार में पदस्थ प्रहरी की जेब से गांजा बरामद किया, चेकिंग के दौरान जब तलाशी ली गई तो जेब से 50 ग्राम गांजा बरामद किया गया.

प्रहरी की जेब से मिला पचास ग्राम गांजा

By

Published : Oct 9, 2019, 7:52 PM IST

सीहोर। जिला जेल में तमाम व्यवस्थाओं की पोल उस समय खुल गई जब मेन गेट पर तैनात प्रहरी की जेब से पचास ग्राम गांजे की पुड़िया बरामद की गई, जिसे पुलिस ने जब्त कर जेल के प्रहरी पर एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

प्रहरी की जेब से मिला पचास ग्राम गांजा

जेल के मेन गेट पर तैनात प्रहरी राजेन्द्र सिंह रघुवंशी की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान उसकी जेब से गांजें की पुड़िया निकली, जिसका वजन पचास ग्राम बताया जा रहा है. वहीं जेलर पन्नालाल के द्वारा इसकी सूचना मंडी थाने में दी गई, जिसके आधार पर मंडी पुलिस ने जेलर पन्ना लाल प्रजापति की रिपोर्ट पर प्रहरी पर 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अंर्तगत अपराधिक प्रकरण कायम कर जांच शुरु कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details