सीहोर। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर जानकारी देते हुए बताया कि आज 48 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है. वहीं कोविड केयर सेंटर से 12 व्यक्तियों को डिस्चार्ज किया गया है, भोपाल में उपचार करा रहे व्यक्ति भी रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए जिनकी संख्या 12 है.
इस तरह आज कुल 24 व्यक्ति रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए हैं. जिले में अब तक रिकवर होने के बाद डिस्चार्ज किए गए व्यक्तियों की संख्या 525 हो गई है. वहीं कोरोना पॉजिटिव एक व्यक्ति की उपचार के दौरान भोपाल में मौत की सूचना प्राप्त भी हुई है, जिसके बाद जिले में कोरोना संक्रमण से मौत का आंकड़ा 21 पहुंच गया है.
आज 498 व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए भेजे गए हैं. पॉजिटिव मिले नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है.