मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर जिले में फिर मिले कोरोना के 46 नए मरीज, दो की मौत - सुधीर कुमार डेहरिया

सीहोर जिले में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं. जिससे प्रशासन की परेशानियां बढ़ती जा रही हैं. जबकि दो मरीजों का आज कोरोना से मौत भी हो गयी.

sehore news
सीहोर न्यूज

By

Published : Oct 15, 2020, 7:43 PM IST

सीहोर।सीहोर जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि, आज सीहोर में कोरोना के 46 नए मरीज मिले हैं. जिससे जिले में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 406 हो गई है. जबकि आज दो मरीजों की मौत भी हुई. जिससे जिले में कोरोना से मरने वाले मरीजों की संख्या 41 हो गई है. जिले में अब तक 1 हजार 477 कोरोना मरीजों ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं.

पॉजिटिव मिले मरीजों के घरों के आस-पास स्वास्थ्य विभाग की टीमें सर्वे कर रही हैं. जबकि उनके संपर्क में आए लोगों की भी सूंची तैयार की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो टीमों को लगाया गया है. जबकि सर्वे दल का प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है. इस टीम में एएनएम, आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई हैं. सीहोर जिले में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 1 हजार 924 हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details