सीहोर| जिले भर में उस वक्त हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई, जब एक साथ 46 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई. संक्रमित मरीजों की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी गई.
सीहोर में कोरोना का कहर बरकरार, फिर सामने आए 46 नए मरीज, कुल संख्या 483 के पार
सीहोर में कोरोना मरीजों की संख्या में रोजाना इजाफा हो रहा है. आज फिर 46 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद जिले में कुल संख्या अब 483 के पार हो गई है.
नए कोरोना मरीजों की पुष्टि होने के बाद एक्टिव पॉजिटिव व्यक्तियों की कुल संख्या 483 हो गई है. वहीं कोरोना संक्रमण से अब तक मृत्यु की संख्या बढ़कर 25 हो गई है.
इसी के मद्देनजर नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दलों द्वारा सघन स्वास्थ्य सर्वे किया जा रहा है. वहीं पॉजिटिव मिले रोगियों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान की जा रही है. प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है, जिसका प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है. सिर्फ इतना हीं नहीं स्वास्थ्य सर्वे दल में ए.एन.एम. आशा कार्यकर्ता, आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.
अब जिले में कुल कोरोना पॉजीटिव व्यक्तियों की संख्या 1245 हो गई है, जिसमें से 25 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं अब तक 737 रोगी स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो गए है, जिसके बाद वर्तमान में 483 मरीजों का इलाज चल रहा है.
इसी के साथ 19 सिंतबर यानी शनिवार को कुल 473 सैंपल लिए गए, जिनमें से 286 की रिपोर्ट नेगेटिव मिली है. वहीं कुल 1 हजार 425 की रिपोर्ट आना शेष है. इसी प्रकार अब तक कुल 19 हजार 867 सैंपल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं, जिनमें से 17 हजार 128 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है. पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सैंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 69 है. अब जिले में कुल 345 कन्टेनमेंट एरिया में से 99 एक्टिव और 246 इनेक्टिव जोन मौजूद है.