सीहोर।आष्टा तहसील के रूपेटा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मोर के शव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों से पूछताछ की है.
राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करते 4 आरोपी गिरफ्तार, ऐसे मिली पुलिस को सूचना
आष्टा तहसील के रूपेटा गांव में राष्ट्रीय पक्षी मोर का शिकार करने का मामला सामने आया है. ग्रामीणों की मदद से वन विभाग की टीम ने मोर का शव समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार करके आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
मोर का शिकार करते 4 आरोपी गिरफ्तार
वन विभाग के मुताबिक रूपेटा के सरपंच राजेंद्र सिह ठाकुर द्वारा मोबाइल पर सूचना दी गई कि चार लोग मोर का शिकार करके ले जा रहे हैं, जिसके बाद तत्काल वन विभाग की टीम ने पहुंचकर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. बता दें कि गर्मी के दिनों में जंगल में पानी नहीं मिलने पर मोर रहवासी इलाके में पानी की तलाश में भाग रहे हैं.