सीहोर। जिले में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया गया है, जिसमें मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया द्वारा बताया गया कि 25 जुलाई यानि शनिवार को 34 नए व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
पॉजिटिव मरीजों में जिले के 16 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें सुभाष नगर स्टेशन रोड से 9 व्यक्ति, वर्कशाप रोड मंडी से 2 व्यक्ति, गुलजारी का बगीचा और स्वदेश नगर से 1-1 व्यक्ति शामिल है, जो पेशे से पत्रकार है. इसके अलावा प्रेम नगर से 1, जिला चिकित्सालय से 1 और जमशेदनगर से 1 व्यक्ति शामिल है.
इछावर विकासखण्ड के 4 व्यक्तियों की रिर्पार्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है, जिसमें इछावर कुम्हारपुरा से 2, बिछोली और धामंदा से 1-1 व्यक्ति की पुष्टि हुई है. वहीं बुदनी के बकतरा से 2 और नसरूल्लागंज क्षेत्र से 1 व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव प्राप्त हुई है. आष्टा विकासखण्ड से भी 11 व्यक्तियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसमें मानाखेड़ी से 2, कोठरी से 2, जावर से 3, सेवदा से 2 और आष्टा से 2 व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
अब तक इस बीमारी से कुल 6 पॉजिटिव रोगियों की इलाज के दौरान मौत हो गई है, जिसमें इंदौर से 1 और भोपाल से 5 मरीज शामिल है. जहां मृतकों में 2 महिलाएं और 4 पुरूष शामिल है. अब जिले भर में कुल एक्टिव पॉजिटिव मरीजों की संख्या 119 पर पहुंच गई है. 25 जुलाई को कुल 8 रोगियों को कोविड केयर सेंटर से डिस्चार्ज कर दिया गया है, जिसके बाद अब तक कोरोना से जंग जीतकर कुल 61 मरीज वापस अपने घर लौट चुके है. इसके अलावा शनिवार को 405 संदिग्ध व्यक्तियों के सैम्पल कोरोना जांच के लिए लिए गए है, जिसमें कंटेनमेंट एरिया से 69 सैम्पल शामिल है.