मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

136 किसानों से 3 हजार 355 क्विंटल गेहूं की खरीदी, सोशल डिस्टेंसिंग का हुआ पालन

आगर मालवा जिले में गुरुवार को 136 किसानों से 3 हजार 355 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई. वहीं गेहूं की गुणवत्ता के आधार पर भाव 1619 रुपए से 2050 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

By

Published : Apr 30, 2020, 7:57 PM IST

3 thousand 355 quintals of wheat purchased from 136 farmers
136 किसानों से 3 हजार 355 क्विंटल गेहूं की खरीदी

आगर मालवा। जिले में गेहूं की खरीदी शुरू हो गई है. गुरूवार को कृृषि उपज मंडी में 136 किसानों से 3 हजार 355 क्विंटल गेहूं की खरीदी की गई. इस दौरान किसानों और व्यापारियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरह से पालन किया.

बता दें कि गुरुवार को आगर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत भ्याना, भादवा और घुरासिया के किसानों की गेहूं की फसल की नीलामी की गई. इन तीनों ग्राम पंचायतों के 136 किसानों से 3 हजार 355 क्विंटल गेहूं की खरीदी मंडी व्यापारियों ने की. वहीं गेहूं की गुणवत्ता के आधार पर भाव 1619 रुपए से 2050 रुपए प्रति क्विंटल रहा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details