मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कोटा में फंसे सीहोर के 23 छात्र-छात्राएं लौटे वापस, किया गया स्वास्थ्य परीक्षण - Sehore ADM

कोटा राजस्थान में पढाई कर रहे 23 छात्र-छात्राओं को सीहोर एडीएम ने बसें भेजकर बुलवा लिया. और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. जहां सब नार्मल निकला और उन्हें उनके घर भेज दिया गया है.

23 students trapped in Kota reached Sehore
कोटा में फंसे 23 छात्र पहुंचे सीहोर

By

Published : Apr 23, 2020, 9:20 PM IST

सीहोर।कोटा राजस्थान में फंसे 23 छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया है, एडीएम विनोद चतुर्वेदी ने बताया कि कोटा राजस्थान में पढ़ाई कर रहे 23 छात्र-छात्राओं को वापस लाया गया. और सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और उन्हें उनके घर भेज दिया गया.

एडीएम ने कहा की मध्यप्रदेश शासन ने जो निर्णय लिया था कि कोटा में जो छात्र कोचिंग कर रहे हैं वे परेशान हालत में है उनके माता पिता भी परेशान हो रहे हैं. जिसके बाद शासन ने निर्णय लिया और बसें भेजी गई, और सभी 23 छात्रों को कोटा से सीहोर बुला लिया गया. वहीं जैसे ही वह सब पहुंचे उन सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया सब कुछ नॉर्मल निकला और सभी को अलग-अलग साधनों से अपने-अपने घरों पर भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details