मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर: 20 लोगों की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव, अब तक संक्रमितों की संख्या 363 - सीहोर में मिले कोरोना मरीज

सीहोर जिले में एक बार फिर से 20 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद कुल आंकड़ा बढ़कर 363 पर पहुंच गया है. वहीं अब तक कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का मौत हो चुकी है.

corona patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Aug 8, 2020, 10:35 PM IST

सीहोर। देशभर में कोरोना संक्रमण से हाहाकार मचा हुआ है, रोजाना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है, जिसकी वजह से प्रदेश सरकार के लिए चिंता बढ़ गई है. जिले में भी कोरोना ने एक बार फिर से दस्तक दे दी है. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी किया है, जिसमें बताया गया है कि आठ अगस्त शनिवार को कुल 20 नए मरीजों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव प्राप्त हुई है.

नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद जिले भर में अब तक कुल संक्रमित रोगियों की संख्या बढ़कर 363 हो गई है. इस वैश्विक बीमारी से अब तक कुल 226 मरीज स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट चुके हैं, तो वहीं अब तक कुल 12 कोरोना पॉजिटिव मरीज जान गंवा चुके हैं. हालांकि वर्तमान में कुल 125 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

शनिवार को कोरोना जांच के लिए कुल 131 सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 240 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. वहीं कुल 491 सैंपलों की रिपोर्ट आना बाकी है. पैथोलॉजी द्वारा रिजेक्ट कोरोना सैंपल की संख्या कुल 29 है. हालांकि अब तक कुल 5 हजार 468 सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिनमें से कुल 4 हजार 585 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव प्राप्त हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details