सीहोर। अहमदपुर पुलिस ने लूट का खुलासा करते हुए 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक निजी फाइनेंस कंपनी के एजेंट लाखों रुपए कलेक्शन लेकर बिना किसी सुरक्षा के जा रहे थे. इस दौरान बदमाश एजेंट को निशाना बनाते हुए उनके साथ लूट की वारदात की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने लूट का माल और नकदी बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच शुरु कर दी है.
फाइनेंस कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार - robbery
अहमदपुर पुलिस ने कंपनी के फील्ड ऑफिसर के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने वाले दो आरोपियों का खुलासा किया है.
फील्ड ऑफिसर के साथ लूट करने वाले 2 आरोपी गिरफ्तार
पुलिस के अनुसार 29 नवंबर को तरासना फाइनेंस सर्विस लिमिटेड कंपनी के फील्ड ऑफिसर देवेंद्र कश्यप ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि मोरा गांव के समूह की किस्त लेकर वे वापस लौट रहा था रास्ते में तो बदमाशों ने लकड़ी के डंडे से उस पर हमला कर दिया और मौके से रुपयों से भरा बैग लेकर फरार हो गए. जब पुलिस ने मामले की जांच शुरु की तो गांव के ही 2 आरोपियों के लूट के आरोप में गिरफ्तार कर लिया.