सीहोर।जिले में कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. एक बार फिर जिले में कोरोना के 17 मामले सामने आए हैं. मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकार डॉक्टर सुधीर कुमार डेहरिया ने कोरोना बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि शुक्रवार को 17 व्यक्तियों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव प्राप्त हुई है.
कोरोना पॉजिटिव पाए गए लोगों में नसरुल्लागंज से 2, इछावर से 6 व्यक्ति, सीहोर से 6, आष्टा से 1 और बुदनी के 2 व्यक्ति शामिल हैं. जिसके बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या 121 हो गई है. वहीं बता दें कि 12 लोगों ने कोरोना के चलते अपनी जान भी गवां दी है.
सीहोर में कोरोना ब्लास्ट, फिर सामने आए 17 नए मरीज - sehore latest news
सीहोर जिले में शुक्रवार को 17 लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आई है. जिसके बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 121 हो गई है.
सीहोर में सामने आए 17 नए मरीज
दरअसल बीते दिन 143 व्यक्तियों के सैंपल कोरोना जांच भेजे गए थे. जिसमें बुदनी के 33, सीहोर के 37, आष्टा के 40, इछावर के 13, नसरुलागंज के 18, श्यामपुर के 2 सैंपल शामिल हैं. वहीं शुक्रवार को पॉजिटिव मिले लोगों के क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन बना दिया गया है.