मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

शराब माफियाओं के खिलाफ पुलिस का एक्शन मोड, एक माह में 141 गिरफ्तार

सीहोर में अवैध रूप से बेची जा रही मदिरा के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस ने आबकारी अमले के साथ एक माह में 141 ऐसे व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है, जो शराब का अवैध कारोबार करते थे.

SP Office, Sehore
एसपी ऑफिस, सीहोर

By

Published : Nov 15, 2020, 3:23 AM IST

सीहोर। सीएम शिवराज के गृह जिले में अवैध शराब मदिरा माफियाओं पर पुलिस प्रशासन लगातार कार्रवाई कर रहा है, जहां पुलिस ने शिकंजा कसते हुए 1 महीने में 149 मामले दर्ज कर 141 लोगों को गिरफ्तार किया है लगातार पुलिस की कार्रवाई से शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है

जिले में अवैध रूप से बेची जा रही शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया है, जिसमें पुलिस ने आबकारी अमले के साथ कार्रवाई करते हुए विगत 1 महीने में मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 के अंतर्गत 141 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, इन प्रकरणों में हाथ भट्टी, कच्ची मदिरा और वाहन जब्त किया गया है.

मामले में एसपी एसएस चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस मुख्यालय स्तर पर अवैध शराब कच्ची शराब, भागवती शराब, अवैध शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें हमने 149 प्रकरण बनाए गए, इनमें से 141 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया है, जिसमें हाथ भट्टी, देसी शराब अवैध मदिरा भी भारी मात्रा में जब्त की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details