मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सीहोर जिले में मिले कोरोना के 12 नए मरीज, आंकड़ा पहुंचा 1510 - corona patients found in sehore

सीहोर जिले में एक बार फिर से 12 नए कोरोना मरीज मिले. जिसके बाद जिले में कोविड-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 1 हजार 510 हो गयी है.

corona positive patients found
कोरोना मरीजों की हुई पुष्टि

By

Published : Oct 1, 2020, 12:15 AM IST

सीहोर। जिले भर में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर से 12 नए लोगों की कोरोना निपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसकी जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुधीर कुमार डेहरिया ने स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर दी है. पॉजिटिव मिले मरीजों के क्षेत्र में नए कंटेनमेंट जोन सहित समस्त कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दल लगातार सर्वे कर रहे हैं. वहीं संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये लोगों की पहचान कर सूची तैयार की जा रही है.

प्रत्येक कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो दल लगाए गए है, जिसका प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है. स्वास्थ्य सर्वे दल में एएनएम, आशा कार्यकर्ताओं और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है. जिले में अब कुल कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 1510 हो गई है, जिसमें से 31 की मृत्यु हो चुकी है. वहीं 1102 रोगी स्वस्थ होकर वापस अपने घर लौट गए हैं. वर्तमान में 377 पॉजिटिव मरीजों का इलाज चल रहा है.

30 सिंतबर यानी बुधवार को 445 सैंपल लिए गए, जिनमें से 187 सैम्पलों की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. वहीं जिले में अब तक 23 हजार 523 सैंपल लिए गए, जिनमें से 20 हजार 369 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई. कुल 1 हजार 573 सैम्पलों की रिपोर्ट आने शेष है. इसी तरह पैथालॉजी द्वारा कोरोना वायरस सैंपल की रिजेक्ट संख्या कुल 71 है. अब जिले में कुल कन्टेनमेंट एरिया 369 है, जिनमें से 77 एक्टिव और 280 इनेक्टिव एरिया हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details