मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

MP कोरोना अपडेट: सीहोर में 10, धार में 7 और विदिशा में मिले 10 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज - विदिशा कोरोना अपडेट

कोरोना का खतरा बढ़ता ही जा रहा है, सीहोर, धार और विदिशा में क्रमशः 10, 7 और 10 नए मरीज मिले हैं. वहीं सीहोर में 29 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर भी लौटे हैं.

Corona update
कोरोना अपडेट

By

Published : Oct 23, 2020, 10:50 AM IST

सीहोर। सीहोर जिले में जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10 व्यक्ति की कोरोना पॉजिटिव आई है. जिसके बाद सीहोर में कोरोना मरीजों की संख्या 2,052 हो गई है. वहीं जिले से एक ही दिन में 29 कोरोना मरीजों को ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया. जिसके बाद सीहोर में एक्टिव मरीजों की संख्या 302 है. इसके साथ ही अब तक सीहोर में कोरोना से मरने वालों की संख्या 41 हो गई है.

नए कंटेनमेंट जोन सहित सभी कंटेनमेंट और बफर जोन में स्वास्थ्य दलों ने सर्वे किया. पॉजिटिव मिले व्यक्तियों के करीबी संपर्क वाले व्यक्तियों की पहचान कर उनकी सूची तैयार की जा रही है. हर कंटेनमेंट जोन में सर्वे के लिए एक से दो टीमें लगाई गई हैं. सर्वे टीम का प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों को बनाया गया है, साथ ही स्वास्थ्य सर्वे टीम में एएनएम आशा कार्यकर्ता, आंगनबाडी कार्यकर्ताओं की ड्यूटी लगाई गई है.

धार में 20 कोरोना मरीज हुए डिस्चार्ज

धार जिले से कोरोना वायरस को लेकर थोड़ी राहत की खबर सामने आई है, जहां एक ही दिन 20 मरीजों ने कोरोना वायरस से जंग जीत ली है और स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं. वहीं धार में सात नए व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या 169 हो गई है. वहीं अब तक धार में कोरोना मरीजों की संख्या 2716 है. जिनमें से 2502 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा चुके हैं, वहीं अब तक धार में कोरोना से 45 लोगों की मौत हो चुकी है.

विदिशा कोरोना अपडेट

विदिशा जिले में पिछले 24 घंटे में 10 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. 198 लोगों की जांच रिपोर्ट में नए मामले सामने आए हैं. इनमें सबसे अधिक 6 मरीज विदिशा में मिले, जबकि बासौदा, सिरोंज, कुरवाई और नटेरन में एक- एक मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. विदिशा में कोरोना मरीजों की संख्या 2037 हो गई है, इनमें से 1871 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं और 45 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं विदिशा में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या 181 रह गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details