मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव से पहले युवाओं को लुभाने में जुटी राजनीतिक पार्टियां, जानिए सतना के युवाओं की राय - चुनाव 2019

सतना के युवा लोकसभा चुनाव को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. युवाओं का कहना है कि सरकार चाहे कांग्रेस की हो या फिर बीजेपी की, देश का विकास होना जरूरी है.

लोकसभा चुनाव में नए वोटर्स

By

Published : Apr 1, 2019, 12:12 PM IST

सतना। मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव को देखते हुए राजनीतिक पारा गर्म है. वहीं लोगों के बीच भी चुनाव को लेकर ही चर्चा है. इधर राजनीतिक पार्टियां 25 करोड़ नए युवा मतदाताओं को लुभाने में जुटी हुई है. नेताओं को भी इस बात का भान है कि देश की युवा पीढ़ी चुनाव मैदान में एक बड़ा फेरबदल करने की क्षमता रखती है.

लोकसभा चुनाव में नए वोटर्स

देश की दो मुख्य पार्टियां कांग्रेस और बीजेपी युवाओं को लुभाने की पूरी कोशिश कर रही है. इसके लिए कई लोकलुभावने वादे किए जा रहे हैं. जहां एक तरफ कांग्रेस न्याय योजना के जरिए युवाओं को आकर्षित करने का प्रयास कर रही है, वहीं बीजेपी आयुष्मान भारत योजनाओं का सहारा लेकर युवा पीढ़ी के बीच जा रही है.

सतना जिले के युवा भी चुनाव को लेकर उत्साहित नजर आ रहे हैं. यहां बड़ी संख्या में ऐसे युवा मौजूद हैं, जो पहली बार मतदान करने वाले हैं. मोदी को दूसरी बार सत्ता की कुर्सी देने को लेकर युवाओं की अलग-अलग राय सामने आई.

कॉलेज के विद्यार्थी रोहित सतनामी का कहना है कि सरकार चाहे कांग्रेस की हो या फिर बीजेपी की, हमें विकास चाहिए बेरोजगारी नहीं. सरकार किसी की भी हो, लेकिन देश का निर्माण होना चाहिए. जो सरकार युवाओं को रोजगार देने का वादा करेगी, उसी को वोट दिया जाएगा.

एक अन्य युवक अमन जायसवाल का कहना है कि वह मोदी के काम से संतुष्ट है और दोबारा मोदी का शासन देखना चाहता है. वहीं मोदी सरकार द्वारा पकिस्तान पर किया गया हमला भी युवाओं को बीजेपी की तरफ लुभा रहा है. अब देखना होगा कि लोकसभा चुनाव में कौन विजयी रहेगा है और किसके हाथों में केंद्र की कमान आएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details