मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा 'दीपक' हाईटेंशन लाइन में झुलसा, दोस्तों ने पहुंचाया अस्पताल - ETV bharat News

ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी (selfie on train) लेना एक युवक को महंगा पड़ गया. सेल्फी लेने के लिए ट्रेन पर चढ़ा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया (Youth caught in high tension line). दोस्तों ने युवक को आस्पताल पहुंचाया. जहां उसका इलाज जारी है.

Youth taking selfie on train scorched in high tension line
ट्रेन पर चढ़कर सेल्फी ले रहा युवक हाईटेंशन लाइन में झुलसा

By

Published : Dec 5, 2021, 10:33 PM IST

सतना।ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी (selfie on train) ले रहा युवक हाईटेंशन लाइन की चपेट में आकर झुलस गया. मौके पर मोजूद लोगों ने आनन-फानन में गंभीर हालत में उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया. फिलहाल अस्पताल में युवक का उपचार जारी है.

दरअसल सतना शहर के सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत सर्किट हाउस ओवर ब्रिज (circuit house over bridge) के नीचे ट्रेन के ऊपर चढ़कर सेल्फी ले रहा युवक बिजली की चपेट में आया. युवक को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां युवक का इलाज जारी है. जानकारी के अनुसार युवक जिले के नागौद तहसील के साथिया ग्राम का निवासी दीपक कुशवाहा (19) बताया जा रहा है.

कमलनाथ पर सिंधिया का तंज! सीएम रहते उनके पास कोरोना संकट पर मीटिंग के लिए नहीं होता था समय

दोस्तों के साथ सेल्फी ले रहा था दीपक

दीपक कुशवाहा रविवार की शाम अपने दोस्तों के साथ सर्किट हाउस ओवर ब्रिज के नीचे रेलवे पटरी और ट्रेन के ऊपर चढ़कर मोबाइल से सेल्फी ले रहा था. इसी दौरान ट्रेन की ऊपर से गुजरने वाली मेन लाइन की चपेट में आ गया. जिसकी वजह से युवक बिजली से गंभीर रूप से झुलस गया. मौके पर मौजूद दोस्तों ने उसे आनन-फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां युवक का उपचार जारी है. हालांकि युवक की हालत नाजुक बताई जा रही है.

कांग्रेस महिला नेता नूरी खान ने एक घंटे में वापस लिया अपना इस्तीफा, भेदभाव का आरोप लगाकर किया था Resign

ABOUT THE AUTHOR

...view details