सतना । जिले के कोलगवां थाना क्षेत्र के गांव सोनोरा में देर रात एक युवक की उसके दोस्त ने ही गोली मार कर हत्या कर दी. दरअसल दीपक द्विवेदी और सौरभ सिंह नाम के दो युवक देर रात शराब की पार्टी कर रहे थे. इसी बीच दोनों के बीच शराब पीने के बाद कहासुनी हो गई. इसके बाद सौरभ ने दीपक के ऊपर गोली चला दी, जिससे उसकी मौत हो गई.
शराब के नशे में युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी फरार - शराब की पार्टी
शराब के नशे में हुए विवाद में एक युवक ने अपने ही दोस्त की गोली मारकर हत्या कर दी. ये वारदात सतना जिले के सोनोरा गांव की है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है.
शराब के नशे में युवक की गोली मारकर हत्या
घटना के संबंध में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि, यह वारदात शराब के नशे में घटित हुई है. प्रथम दृष्टया आरोपी सौरभ सिंह का मृतक दीपक द्विवेदी के घर आना-जाना लगा रहता था. मृतक की पत्नी से आरोपी के अवैध संबंध की बात भी सामने आ रही है, जिसकी जांच पुलिस द्वारा की जा रही है. घटना को अंजाम देने वाला आरोपी अभी फरार बताया जा रहा है.
Last Updated : Mar 8, 2020, 9:53 PM IST