सतना। कोरोना महामारी को लेकर पूरे देश हाहाकार मचा हुआ है, लगातार इसके आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. ऐसे में लोग अपने-अपने घरों की ओर जा रहे हैं. इंदौर शहर से बाइक से रीवा घर वापस लौट रहे युवक को विदिशा के पास एक ट्रक ने कुचल दिया, जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई. जिसके शव को मंगलवार को सतना लाया गया, जहां बहन ने अपने छोटे भाई को नम आंखों से मुखाग्नि दी और अपना फर्ज निभाया.
घर लौट रहे युवक की सड़क हादसे में मौत, बहन ने दी मुखाग्नि
कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है, जिसके चलते सभी अपने घरों की ओर जा रहे हैं. वहीं इंदौर में पढ़ाई कर रहे पुष्पेंद्र अपने घर रीवा के लिए बाइक पर निकला था, जिसकी सड़क दुर्घटना में मौके पर ही मौत हो गई.
दरअसल घटना रीवा शहर के मूल निवासी पुष्पेंद्र उर्फ शिवम इंदौर में एमबीए की पढ़ाई कर रहा था, इंदौर के विजयनगर इलाके में किराए के मकान में रहता था, कोरोना वायरस की वजह से पूरे देश में लॉकडाउन हो गया है. इंदौर के हालात बेहद खराब हो गए हैं, इसलिए पुष्पेंद्र एक साथी राहुल के साथ बाइक से अपने गांव निकल पड़ा. जहां विदिशा के पास ट्रक ने टक्कर मार दी.
पुष्पेंद्र के पिता सतीश वर्मा की मौत कई साल पहले ही हो चुकी थी, ऐसे में पुलिस ने शव बहन को सौंपा, लॉकडाउन के चलते शव को रीवा नहीं ले जाने दिया गया, जिसके बाद सतना के नारायण तालाब मुक्तिधान में बहन ने अपने इकलौते भाई का अंतिम संस्कार किया. इस दौरान मां अपने इकलौते पुत्र के अंतिम दर्शन तक नहीं कर पाई, लॉकडाउन की वजह से कोई परिचित नहीं जा सका.