सतना। जिले में विगत 5 वर्षों से बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर को युवाओं ने अपना प्लेग्राउंड बना लिया है. यह फ्लाईओवर साल 2016 से तैयार हो रहा है और अभी तक नहीं बन सका है. 50% कॉस्ट बढ़ाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. गुरुवार को फ्लाईओवर पर क्रिकेट खेलकर युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है.
फ्लाईओवर का 50 फीसदी बढ़ा बजट
जिले में वर्ष 2016 से शहर के बीचों-बीच सेमरिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. पांच वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. फ्लाईओवर कि शुरुआत 36 करोड़ के प्रोजेक्ट से हुई थी. अब इस फ्लाईओवर की कॉस्ट 50 फीसदी बढ़ाकर 54 करोड़ कर दी गई है.
फ्लाईओवर ने बनने से रोज हो रहीं दुर्घटनाएं
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए 36 करोड़ का भुगतान भी हो चुका है. अभी तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कछुए की चाल से भी धीमी गति से चल रहा है. यह फ्लाईओवर शहर वासियों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. फ्लाईओवर की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के किया जा रहा है, जबकि कोई भी निर्माण कार्य जब शासन द्वारा किया जाता है, तो उस निर्माण कार्य में चारों तरफ से बैरिकेडिंग की जाती है.