मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कछुआ चाल से बन रहा सतना का फ्लाईओवर, युवाओं ने क्रिकेट खेलकर जताया विरोध

सतना में पांच साल में भी फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पूरा न होने पर युवाओं ने अनोखा विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान युवाओं ने फ्लाईओवर पर क्रिकेट खेलकर विरोध जताया और जल्द से जल्द निर्माण कार्य पूर्ण करने की मांग रखी.

youth protest playing cricket
सतना फ्लाईओवर पर खेला क्रिकेट

By

Published : Jul 1, 2021, 8:26 PM IST

सतना। जिले में विगत 5 वर्षों से बन रहे निर्माणाधीन फ्लाईओवर को युवाओं ने अपना प्लेग्राउंड बना लिया है. यह फ्लाईओवर साल 2016 से तैयार हो रहा है और अभी तक नहीं बन सका है. 50% कॉस्ट बढ़ाने के बावजूद इसका निर्माण कार्य कछुए की चाल से चल रहा है. गुरुवार को फ्लाईओवर पर क्रिकेट खेलकर युवाओं ने अनोखा प्रदर्शन किया है.

2016 से बन रहा है फ्लाईओवर.

फ्लाईओवर का 50 फीसदी बढ़ा बजट
जिले में वर्ष 2016 से शहर के बीचों-बीच सेमरिया चौराहे पर फ्लाईओवर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था. पांच वर्ष बीतने के बाद भी निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है. फ्लाईओवर कि शुरुआत 36 करोड़ के प्रोजेक्ट से हुई थी. अब इस फ्लाईओवर की कॉस्ट 50 फीसदी बढ़ाकर 54 करोड़ कर दी गई है.

फ्लाईओवर ने बनने से रोज हो रहीं दुर्घटनाएं
निर्माणाधीन फ्लाईओवर के लिए 36 करोड़ का भुगतान भी हो चुका है. अभी तक इस फ्लाईओवर का निर्माण कार्य कछुए की चाल से भी धीमी गति से चल रहा है. यह फ्लाईओवर शहर वासियों के लिए एक बड़ी समस्या बना हुआ है. फ्लाईओवर की वजह से लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य बिना किसी सुरक्षा व्यवस्था के किया जा रहा है, जबकि कोई भी निर्माण कार्य जब शासन द्वारा किया जाता है, तो उस निर्माण कार्य में चारों तरफ से बैरिकेडिंग की जाती है.

कंक्रीट वर्क भी नहीं हुआ पूरा
फ्लाईओवर निर्माता एजेंसी की माने तो धन का संकट है और भुगतान नहीं होने के कारण अभी तक 4 स्लैब पर कंक्रीट का वर्क नहीं हो पाया है. शुरुआती प्रोजेक्ट में स्टील गार्डर का प्रावधान नहीं था. बाद में इसे जोड़े जाने के कारण 17 करोड़ का अतिरिक्त आर्थिक बोझ बढ़ गया. इस फ्लाईओवर में सेमरिया चौराहे पर करीब 11 सौ टन स्टील गलाया जा चुका है.

युवाओं ने क्रिकेट खेलकर जताया विरोध
शहरवासी फ्लाईओवर को बनने की आस देख रहे हैं. यह कब तैयार हो पाएगा, इसका कुछ पता नहीं है. शासन, प्रशासन और स्थानीय सहित जनप्रतिनिधियों ने इस मामले में चुप्पी साधी हुई है. फ्लाईओवर का निर्माण कार्य पांच वर्षों में भी पूरा न होने पर सतना के समाजसेवी युवाओं ने अब इस फ्लाईओवर को प्ले मैदान बना लिया है. अब इस फ्लाईओवर पर क्रिकेट मैच खेल कर अनोखा विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. ताकि समय पर इस फ्लाईओवर का निर्माण हो सके.

सड़क निर्माण के दौरान भिड़े पड़ोसी, जमकर चले लात-घूसे, देखें Viral Video

युवाओं की माने तो जब तक फ्लाईओवर बनकर तैयार नहीं हो जाता. तब तक इसका उपयोग हम खेल के मैदान के रूप में ही करेंगे. इससे हमारी शारीरिक क्षमता भी स्वस्थ रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details