मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में युवक की हुई मौत, मझगवां स्टेशन में उतारा गया शव - death due to corona

सतना जिले में पूना से प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में उप्र के एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को मझगवां रेलवे स्टेशन में उतारा.

Youth death in labor special train in satna
श्रमिक स्पेशल ट्रेन में युवक की हुई मौत

By

Published : May 12, 2020, 10:44 AM IST

Updated : May 12, 2020, 12:45 PM IST

सतना।जिले मेंपूना से प्रयागराज जा रही श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक श्रमिक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. जिससे पूरी ट्रेन में हड़कंप मच गया. वहीं ट्रेन के अन्य यात्रियों ने फोन के माध्यम से मामले की सूचना रेलवे प्रशासन को दी. जिसके बाद पुलिस की मौजूदगी में श्रमिक का शव मझगवां रेलवे स्टेशन में उतारा गया. वहीं मृतक की मौत के कारणों को देखते हुए उसे कोरोना संक्रमण की आशंका है. जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है.

श्रमिक स्पेशल ट्रेन में युवक की हुई मौत

जानकारी के मुताबिक मृतक का नाम अखिलेश कुमार राणा है. जो कि उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में नवाबगंज का रहने वाला है. श्रमिक के साथ उसके साथी भी ट्रेन में मौजूद थे. जिन्होंने ट्रेन से शव को पुलिस की मौजूदगी में उतारा. वहीं ट्रेन में मौजूद साथी श्रमिकों ने बताया कि मृतक को पूना में ट्रेन में चढ़ने से पहले ही उसे सीने में दर्द एवं सांस लेने में तकलीफ हो रही थी. जिसकी वजह से उसकी सतना में मौत हो गई.

श्रमिक की मौत कोरोना की वजह से हुई या बीमारी की वजह से यह एक बड़ा सवाल है. इसका खुलासा पोस्टमार्टम एवं कोरोना टेस्ट के बाद ही हो पाएगा, फिलहाल मझगवां जीआरपी चौकी पुलिस ने लाश को कब्जे में ले लिया है. जिसके बाद सतना में इसका पोस्टमार्टम कराया जाएगा.

Last Updated : May 12, 2020, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details