सतना। किसान आंदोलन को लेकर देशव्यापी चक्काजाम के तहत युवा कांग्रेस ने सतना के सेमरिया चौराहा नेशनल हाई-वे को जाम कर दिया. इस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झड़प हो गई.
युवा कांग्रेस ने किया NH जाम, पुलिस से हुई झड़प - NH जाम
शनिवार को सतना में युवा कांग्रेस ने सेमरिया चौराहा नेशनल हाई-वे को जाम कर दिया. इस दौरान कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों के बीच जमकर झूमा-झटकी भी हुई.
केंद्रीय सरकार ने तीन नए कृषि कानून लागू किए हैं, जिसके विरोध में लगातार पिछले 72 दिन से किसान आंदोलन कर रहे हैं. ऐसे में किसान संगठनों ने शनिवार को चक्काजाम करने का आह्वान किया था. जिसके तहत देशभर में किसानों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया. शहर में हुए विरोध के दौरान युवा कांग्रेस और पुलिस के बीच जमकर झूमा झटकी हुई. जिसके बाद चक्का जाम चंद मिनटों तक चल पाया. इसके अलावा किसान और कांग्रेस नेताओं ने शहर के टाउन हॉल के अंदर भाषण कार्यक्रम संचालित किया.