सतना। जिले की पुलिस एक बार फिर कटघरे में आ गई है. सिंहपुर थाने में संदेही के मौत के बाद एक और चौकने वाला मामला सामने आया. कोलगवां थाना में छोटू उर्फ सुधीर दहिया नाम के युवक को एक युवती की शिकायत पर थाने लाया गया, जिसके बाद थाने के अंदर ही युवक की हालत बिगड़ गई, जिसे कोलगवां पुलिस ने आननफानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया.
अधिकारियों का अमला पहुंचा जिला अस्पताल
जिला अस्पताल ने युवक के परिजनों ने हंगामा किया और पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. इस घटना की जानकारी मिलते ही एडिशनल एसपी, सीएसपी टीआई जिला अस्पताल पहुंच गए.
परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप थाने में क्या हुआ किसी को मालूम नहीं
जानकारी के मुताबिक एक युवती ने युवक पर छेड़छाड़ की शिकायत की थी, जिसपर युवक को पुलिस थाने ले आई थी. थाने के अंदर आखिर क्या हुआ कि युवक की हालात खराब हो गई,जिसे कोलगवां पुलिस द्वारा आनन फानन में जिला अस्पताल उपचार के लिए लाया गया.
परिजनों ने लगाए पुलिस पर आरोप
युवक के परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए पुलिस पर मारपीट का आरोप लगाया. युवक की हालत गंभीर होने से जबलपुर के लिए रेफर कर दिया गया है. इस बारे में जब एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन से बात की गई तो वह मीडिया का कैमरा देख भाग खड़े हुए.