मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Amarpatan MP : अमरपाटन में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या, पुलिस ने हमलावर को मौके पर दबोचा - पुलिस ने हमलावर को मौके पर दबोचा

सतना जिले के अमरपाटन में एक युवक की सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी गई. वारदात अमरपाटन के सतना चौराहे की है. रुपयों के लेनदेन को लेकर वारदात हुई. पुलिस ने मौके पर हमलावर को दबोच लिया. आरोपी के पास से दो कट्टा व कारतूस पुलिस ने बरामद किए हैं. (young man shot dead in Amarpatan MP) (Police caught attacker on spot)

young man shot dead in Amarpatan MP
अमरपाटन में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या

By

Published : Jun 15, 2022, 11:55 AM IST

सतना। सतना जिले के अमरपाटन में बीच चौराहे पर रुपयों के लेनदेन को लेकर एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह वारदात उस वक्त हुई जब दिलीप कुमार जैन जब घर से चाय पीने के लिए चौराहे की ओर आए. इसी दौरान घात लगाए बैठे शिवचरण गुप्ता ने दिलीप जैन पर हमला बोल दिया. कट्टा निकाल कर गोली मार दी. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई,

अमरपाटन में सरेआम युवक की गोली मारकर हत्या

Jabalpur Maid Cruelty: हैवान 'आया', 2 साल के मासूम के साथ पार कीं क्रूरता की हदें, पिटाई कर बाथरूम में कर देती थी बंद

तुरंत मौके पर पहुंची पुलिस :लोगों ने घटना की जानकारी अमरपाटन पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने गोली मारकर भाग रहे आरोपी शिवचरण गुप्ता को रंगे हाथों पकड़ लिया. आरोपी के पास से पुलिस ने दो कट्टे और कारतूस भी बरामद किए हैं. वहीं, मृतक के शव को पीएम पंचनामा कार्रवाई के लिए भिजवा दिया गया. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है. (young man shot dead in Amarpatan MP) (Police caught attacker on spot)

ABOUT THE AUTHOR

...view details