पैसों के लिए युवक कर रहा था गलत काम, पुलिस ने ट्रेन से किया गिरफ्तार - सतना स्टेशन पर मिला गांजा
सतना जीआरपी पुलिस ने देर रात मुखबिर के सूचना के आधार पर स्टेशन 19 किलो गंजे की तस्करी करते हुई दरभंगा पुणे ट्रेन से युवक को गिरफ्तार किया है.
boy arrested for smuggling in satna
सतना। रेलवे स्टेशन पर एक युवक को गांजा तस्करी के आरोप में पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने देर रात सतना से इलाहाबाद की ओर जा रही दरभंगा पुणे ट्रेन से युवक को गिरफ्तार कर उसेक पास से 12 किलो गांजा जब्त किया है.