मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना की अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री में मजदूरों की हड़ताल जारी, हालात हो रहे बेकाबू - maihar news

सतना के अल्ट्राटेक बिरला सीमेन्ट फैक्ट्री मैहर के मजदूरों की हड़ताल बीते पांच दिनों से जारी है. अब धीरे- धीरे हालात बेकाबू होते नजर आ रहे हैं.

मजदूरों की हड़ताल जारी

By

Published : Nov 22, 2019, 10:32 PM IST

सतना। मैहर के सरला नगर स्थित अल्ट्राटेक बिरला सीमेन्ट फैक्ट्री के मजदूर बीते 5 दिनों से हड़ताल पर हैं, मजदूरों ने फैक्ट्री के सभी गेट बंद कर दिए हैं. हालात कुछ ऐसे हो गए हैं कि फैक्ट्री पर मजदूरों ने कब्जा कर रखा है.

मजदूरों की हड़ताल जारी

दरअसल फैक्ट्री के कर्मचारियों ने प्रोविडेंट फंड खाते में ठेकेदार की बजाय फैक्ट्री प्रबंधन को अंशदान करने की मांग रखी थी, लेकिन प्रबंधन ने उनकी इस मांग को ठुकरा दिया. नतीजतन मजदूरों ने फैक्ट्री में हड़ताल शुरू कर दी है. जिससे सीमेन्ट उत्पादन बन्द हो गया, सीमेन्ट से भरी दो मालगाड़ियों पर मजदूरों ने कब्जा कर लिया है. रेल अफसर पुलिस बल के साथ फैक्ट्री के अंदर पहुंचे, लेकिन मजदूरों का उग्र रूप देखकर बैरंग वापस आ गये.

5 दिनों से सीमेन्ट प्लांट बन्द होने से एक ओर सरकार को करोड़ों रूपये का राजस्व नुकसान हो रहा है, वहीं मैहर में अराजक हालात बने हुये हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details