मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अमरपाटन नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, 6 मजदूर हुए घायल - मुंबई से बिहार जा रहे थे मजदूर

सतना जिले में नेशनल हाइवे पर एक मजदूरों से भरे ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई, जिसमें करीब 6 मजदूर घायल हुए हैं. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

Workers injured
मजदूर हुए घायल

By

Published : May 19, 2020, 11:34 PM IST

सतना। जिले के अमरपाटन थाना क्षेत्र नेशनल हाईवे 30 पर आज सुबह फिर एक बड़ा हादसा हो गया. हादसे में मजदूरों से भरा ट्रक आगे जा रहे ट्रक में जा घुसा. इस हादसे में करीब 6 मजदूर घायल हो गए. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल में पहुंचाया है.

मजदूर हुए घायल

दरअसल ट्रक मुंबई से बिहार मजदूरों को लेकर जा रहा था, जिसमें करीब 40 मजदूर सवार थे. मजदूरों से भरे ट्रक ने आगे जा रहे ट्रक में टक्कर मार दी, जिससे करीब 6 मजदूर घायल हो गए हैं. हालांकि इस घटना में अभी किसी की जनहानि नहीं हुई है. मामले की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.

पुलिस ने सभी घायलों को उपचार के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. सभी घायलों का उपचार किया जा रहा है. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details