सतना। सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा चलाए जा रहे महिला जागरूकता अभियान "सम्मान" के तहत सतना जिले के परसमनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसके साथ जिले भर में अलग-अलग कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया.
पुलिस ने चलाया महिला जागरूकता अभियान
प्रदेश भर में महिला संबंधी अपराधों की रोकथाम एवं महिलाओं की सुरक्षा के लिए मुख्यमंत्री द्वारा “सम्मान” अभियान के तहत सतना जिले के परसमनिया में कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
सतना पुलिस द्वारा महिलाओं के सशक्तिकरण “सम्मान” अभियान का सबसे बड़ा कार्यक्रम उचेहरा थाना क्षेत्र के परसमनिया ग्राम में आयोजित हुआ. जहां करीब 1 लोगों ने भाग लिया. जिसके तहत रंगमंच के द्वारा रैली एवं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया गया. इसके अलावा पावर प्रेजेंटेशन के माध्यम से सभी को सम्मान अभियान के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई.
इसके साथ ही जिले भर के समस्त थाने में महिला जागरूकता अभियान "सम्मान" के तहत जनसभा एवं पैदल मार्च के माध्यम से महिला संबंधी अपराध के बारे में जानकारी दी गई. साथ ही पुलिस द्वारा महिला संबंधी समस्या को लेकर शिकायत बॉक्स रखा गया. जिसमें पुलिस ने महिलाओं से यह अपील की, वह अपनी समस्या की शिकायत को लिखकर इस बॉक्स में डालें, यह बॉक्स पुलिस अधीक्षक के पास जायेगा और समस्या का निराकरण किया जाएगा.