सतना। इस समय पूरा देश कोरोना वायरस से जंग लड़ रहा है, इन दिनों गरीबों और जरूरतमंदों की सहायता के लिए समाजसेवी अपना योगदान दे रहे हैं. सतना जिले में समाजसेवियों के साथ महिलाएं भी गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन बनाने में योगदान दे रही हैं.
वैश्य समाज की रसोई में महिलाएं बना रहीं खाना, हजारों जरूरतमंदों को मिलता है भोजन - देश के पीएम नरेंद्र मोदी ने
कोरोना के इस संकट काल में गरीबों और जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाने के लिए वैश्य समाज की रसोई में स्वयं सेवी महिलाएं खाना बनाने में जुटी हुई हैं. इस रसोई से हजारों जरूरतमंदों को भोजन मुहैया करवाया जा रहा है.
![वैश्य समाज की रसोई में महिलाएं बना रहीं खाना, हजारों जरूरतमंदों को मिलता है भोजन Women making food in the kitchen of Vaishya society](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-6934461-560-6934461-1587802285398.jpg)
समाजसेवियों का मानना है कि, इस महामारी से अब भगवान ही बचा सकते हैं, इसलिए यहां पर भगवान का भजन किया जा रहा है, वैसे तो सतना जिले में भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट मौजूद है. अब भजन के माध्यम से समाजसेवियों ने अनोखी पहल की शुरुआत की है. सतना जिले में भी वैश्य समाज प्रतिदिन करीब 1500 लोगों का भोजन तैयार कर गरीब एवं जरूरतमंद लोगों तक पहुंचा रहा है. इस समाज की रसोई में स्वयं सेवी महिलाएं भी अपना योगदान दे रही हैं, देश के अंदर फैली इस महामारी के खिलाफ जंग को लेकर वैश्य समाज भगवान राम का भजन भी किया जा रहा है. समाजसेवी महिलाएं भी अपने घरों से निकलकर रसोई में अपना योगदान दे रही हैं.
पूरे देश में फैले कोरोना वायरस की वजह से हड़कंप मचा है, पीएम ने भी इस महामारी की वजह से देश भर में लॉकडाउन किया है, जिसकी वजह से देश में सभी व्यापार, उद्योग धंधे बंद हैं और ऐसे में गरीब एवं जरूरतमंदों के ऊपर काफी संकट आ गया हैं. जिसके लिए सरकार ने जिला प्रशासन के माध्यम से गरीब जरूरतमंद लोगों के लिए भोजन-पानी की व्यवस्था कराने के आदेश दिए हैं, ऐसे में गरीब एवं जरूरतमंद लोगों के लिए खाने-पीने की व्यवस्था करने में समाजसेवी संस्थाएं भी आगे आई हैं.