मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना के युवा ने सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया इंजेक्शन

सतना जिले के युवा ने सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया.

youth-made-injection-available-to-the-patient-admitted-in-delhi
दिल्ली में भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया इंजेक्शन

By

Published : May 10, 2021, 9:33 PM IST

सतना।मध्य प्रदेश के एक युवक ने बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया. सोशल मीडिया के जरिए युवक ने सोनू सूद से मदद ली. सोनू सूद ने करीब डेढ़ लाख रुपये का इंजेक्शन मरीज को मुफ्त में उपलब्ध कराया. बता दें कि, यह युवक सतना पुलिस में पदस्थ प्रधान आरक्षक का बेटा हैं.

कोरोना महामारी की दूसरी लहर आते ही पूरे देश में हड़कंप मच गया हैं. लोगों के अंदर दहशत का माहौल निर्मित हो गया हैं. ऐसे में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर अव्यवस्था भी सामने आ रही हैं, लेकिन इस आपदा के समय में भी सामाजिक कार्यकर्ता और युवा एक-दूसरे की मदद करने से पीछे नहीं हट रहे हैं. जी हां, मध्य प्रदेश के एक युवा ने सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को इंजेक्शन उपलब्ध कराया. 12 घंटे के अंदर इंजेक्शन दुबई से दिल्ली पहुंच गया.

सोनू सूद की मदद से दिल्ली में भर्ती मरीज को उपलब्ध कराया इंजेक्शन

मरीज की पत्नी ने लगाई थी मदद की गुहार

सतना निवासी दीपक पांडेय ने सोशल मीडिया के माध्यम दिल्ली में भर्ती मरीज की मदद सोनू सूद के जरिए की. दीपक पांडेय ने कहा कि कोरोना कर्फ्यू की शुरुआत होने लगी हैं. ऐसे में स्वास्थ्य व्यवस्था बे-पटरी होती नजर आ रही हैं. लोग परेशान हो रहे हैं. मेडिकल और स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं. इसलिए सोशल मीडिया के जरिए ग्रुप बनाया गया. प्रदेश के अंदर किसी भी जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर एक-दूसरे की मदद फोन कॉल के जरिए करने का प्रयास शुरू किया गया हैं. इसी कड़ी में आकाश हेल्थ केयर सुपर स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल में भर्ती मरीज आशीष तेजस्वी के लिए उनकी पत्नी अनु प्रकाश ने मदद की गुहार लगाई थी, जो वर्तमान में दिल्ली में निवासरत हैं. इसके बाद तुरंत मैसेज दीपक पांडेय तक पहुंचा. दीपक ने उस महिला की मदद के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया. व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और ट्विटर के माध्यम से लोगों से मदद की अपील की. जब सभी जगह से मदद की उम्मीद टूटने लगी, तब दीपक ने सोनू सूद के ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर मदद की गुहार लगाई.

इंदौर की मदद के लिए आगे आए सोनू सूद, जल्द भेजेंगे दस ऑक्सीजन जनरेटर

सोनू सूद ने ट्विटर पर दीपक को आश्वासन दिया कि यह इंजेक्शन हम उपलब्ध कराएंगे. पूरी वेरिफिकेशन होने के बाद सोनू सूद ने 12 घंटे के अंदर दुबई से दिल्ली इंजेक्शन को उपलब्ध करा दिया. इस इंजेक्शन का नाम टोकलीजुमैब (Tocilizumab) हैं, जिसकी कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई जा रही हैं.

यह इंजेक्शन सिपला कंपनी द्वारा बनाया जाता हैं. इंडिया में इसकी बहुत लिमिटेड मात्रा हैं, जिसके बाद इसे गवर्नमेंट ने अपने अंडर में ले लिया हैं. यह मेडिकल में इतना उपलब्ध नहीं होता हैं.

दीपक पांडेय के पिता भैरो प्रसाद पांडेय प्रधान आरक्षक के पद पर पदस्थ हैं. उन्होंने अपने बेटे के काम पर खुशी जताई. वहीं दीपक पांडेय के पिता ने इस आपदा के दौर में एक-दूसरे की मदद करने सहित कोरोना गाइडलाइन का पालन करने की भी अपील की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details