मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: समाजसेवी की बदौलत अपने परिवार से मिला तीन साल से बिछड़ा युवक

तीन सालों से अपने से बिछड़े हुये मानसिक रूप से कमजोर युवक को सतना जिले के समाजसेवियों ने अपने परिवार से मिलाया है, जिसके बाद बिछड़े हुए युवक के परिवार ने समाजसेवियों का धन्यवाद दिया है.

समाजसेवी की मदद से तीन साल से बिछड़ा युवक परिवार से मिला
समाजसेवी की मदद से तीन साल से बिछड़ा युवक परिवार से मिला

By

Published : Aug 30, 2020, 11:48 PM IST

सतना। तीन सालों से अपने से बिछड़े हुये मानसिक रूप से कमजोर युवक को सतना जिले के समाजसेवियों ने उसे अपने परिवार से मिलाया है, जिसके बाद बिछड़े हुए युवक के परिवार ने समाजसेवियों का धन्यवाद दिया है. युवक जिला फतहपुर जहांनाबाद का रहने वाला है, जो तीन साल पहले अपने घर से लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. आज सतना के समाजसेवी की वजह से उस युवक का परिवार उसे मिल गया है.

जानकारी के मुताबिक जिले के अंदर मानव सेवा नाम के ग्रुप के समाजसेवी ने तीन साल पहले अपनों से लापता हुए युवक को उसके परिवार से मिलाया है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के जिला फतेहपुर जहानाबाद के निवासी ललित कुमार सविता तीन साल पहले अपने बहन की शादी के दिन घर से लापता हो गया था. जिसकी वजह से उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जहानाबाद थाने में दर्ज कराई थी. जिसका पुलिस भी नहीं पता ला पाई, ललित का पीड़ित परिवार विगत तीन सालों से उसकी तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. ललित के परिवार वालों ने उसके मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थ. लेकिन उस दिन पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, जब उसके घर में थाने से फोन गया कि ललित मिल गया है. पुलिस ने ललित के परिवार वालों को उसकी फोटो वीडियो दिखाई जिसे देखकर परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था.

आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना जिले में समाजसेवा का कार्य करने वाले समाजसेवी संगठन के लोग विगत 8 वर्षों से शहर के अंदर गरीब एवं निर्धन और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं, सड़क किनारे पड़े ललित कुमार को भी समाजसेवी की मदद से विगत तीन साल से उसे भोजन पानी दिया जा रहा था.

आपको बता दें कि विगत दो माह पहले एक दिन ललित घायल अवस्था में समाजसेवियों को मिला उसके गले में गंभीर चोट भी थी. समाजसेवी संगठन के लोगों ने ललित को जिला अस्पताल ले जाकर उसका पूरा उपचार कराया, उसके बाद उसे एक अपने परिचित के निजी विद्यालय में रखा गया. जहां उसकी भोजन पानी की पूरी व्यवस्था की गई और देखते ही देखते ललित दो माह के अंदर एकदम स्वस्थ हो गया, जिसके बाद वह अपने घर का कुछ नाम और पता बताने लगा समाजसेवी ने गूगल की मदद से सर्च कर जिला फतेहपुर के जहांनाबाद थाने में फोन लगाकर ललित की पूरी जानकारी पुलिस को दी.

पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद उसकी वीडियो फोटो मंगाई और गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने वाले परिजनों के घर जाकर पुलिस ने फोटो वीडियो दिखाकर ललित की पहचान कराई, उसकी पहचान होते ही पुलिस ने समाजसेवियों को सूचना दी कि ललित को अपने पास ही रखें जल्द ही उसके परिवार वाले उसे लेने सतना आएंगे.

जानकारी मिलते ही ललित के परिवार वाले कोरोना की वजह से नहीं आ पा रहे थे, लेकिन फिर पूरा परिवार अपने निजी वाहन से सतना पहुंचा जहां उन्होंने ललित से मुलाकात की और ललित के परिवार वालों ने समाजसेवियों को धन्यवाद दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details