सतना। तीन सालों से अपने से बिछड़े हुये मानसिक रूप से कमजोर युवक को सतना जिले के समाजसेवियों ने उसे अपने परिवार से मिलाया है, जिसके बाद बिछड़े हुए युवक के परिवार ने समाजसेवियों का धन्यवाद दिया है. युवक जिला फतहपुर जहांनाबाद का रहने वाला है, जो तीन साल पहले अपने घर से लापता हुआ था, जिसकी गुमशुदगी परिजनों ने थाने में दर्ज कराई थी. आज सतना के समाजसेवी की वजह से उस युवक का परिवार उसे मिल गया है.
जानकारी के मुताबिक जिले के अंदर मानव सेवा नाम के ग्रुप के समाजसेवी ने तीन साल पहले अपनों से लापता हुए युवक को उसके परिवार से मिलाया है. दरअसल, उत्तरप्रदेश के जिला फतेहपुर जहानाबाद के निवासी ललित कुमार सविता तीन साल पहले अपने बहन की शादी के दिन घर से लापता हो गया था. जिसकी वजह से उसके परिवार ने गुमशुदगी की रिपोर्ट जहानाबाद थाने में दर्ज कराई थी. जिसका पुलिस भी नहीं पता ला पाई, ललित का पीड़ित परिवार विगत तीन सालों से उसकी तलाश में जुटा हुआ था, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चल पाया. ललित के परिवार वालों ने उसके मिलने की उम्मीद लगभग छोड़ दी थ. लेकिन उस दिन पूरा परिवार खुशी से झूम उठा, जब उसके घर में थाने से फोन गया कि ललित मिल गया है. पुलिस ने ललित के परिवार वालों को उसकी फोटो वीडियो दिखाई जिसे देखकर परिवार की खुशियों का कोई ठिकाना नहीं था.
आपको बता दें कि मध्यप्रदेश के सतना जिले में समाजसेवा का कार्य करने वाले समाजसेवी संगठन के लोग विगत 8 वर्षों से शहर के अंदर गरीब एवं निर्धन और बेसहारा लोगों की मदद करने का काम कर रहे हैं, सड़क किनारे पड़े ललित कुमार को भी समाजसेवी की मदद से विगत तीन साल से उसे भोजन पानी दिया जा रहा था.