मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

रैगांव में किसके सिर सजेगा ताज! भाजपा का पलड़ा भारी तो कांग्रेस भी नहीं है पीछे, आकंड़ों से समझें सीट का समीकरण - Jugal Kishore Bagri

भाजपा के दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishore Bagri) के निधन से सीट खाली होने के बाद अब शनिवार को रैगांव विधानसभा सीट पर चुनाव हैं. सीट पर भाजपा और कांग्रेस की आमने सामने से कड़ी टक्कर है, लेकिन अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर हमेशा त्रिकोणीय मुकाबला रहा है. ऐसे में देखना होगा कि यह सीट किसके पाले में जाएगी.

raigaon by election
रैगांव उपचुनाव

By

Published : Oct 30, 2021, 6:00 AM IST

सतना। रैगांव विधानसभा (Raigaon Assembly By-Election) में होने वाले उपचुनाव में किसके घर दिवाली पर लक्ष्मी आएगी यह तो वक्त ही बताएगा, लेकिन मतदान से पहले सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. भाजपा के दिवंगत विधायक जुगल किशोर बागरी (Jugal Kishore Bagri) के निधन से यह सीट खाली हुई है. इस सीट पर त्रिकोणीय समीकरण रहा है. जातीय समीकरण के अनुसार अनुसूचित जाति (scheduled caste seat) के लिए आरक्षित सीट है. यहां भाजपा-कांग्रेस का सबसे ज्यादा पलड़ा भारी रहा है.

रैगांव उपचुनाव.

1977 में हुआ था सीट का गठन
मध्यप्रदेश के सतना जिले के रैगाव विधानसभा सीट का गठन सन 1977 में हुआ. रैगांव विधानसभा सीट (Raigaon Assembly Seat) पर अब तक 10 विधानसभा चुनाव हो चुके हैं. इस सीट पर 5 बार बीजेपी और 2 बार कांग्रेस का कब्जा रहा है, जबकि एक बार बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी ने अपना कब्जा जमाया था. इसके अलावा 2 बार अन्य दलों का भी कब्जा रहा है. ऐसे में रैगांव सीट पर बीजेपी की जीत का प्रतिशत सबसे अधिक रहा. वहीं कांग्रेस का मार्जिन भी कुछ कम नहीं है. यह वजह है कि रैगांव विधानसभा सीट बीजेपी के सूबे वाली सीट मानी जाती है.

रैगांव का जातीय समीकरण.

अब तक 10 बार हुए विधानसभा चुनाव

चुनाव वर्ष जीतने वाला प्रत्याशी हारने वाला प्रत्याशी
नाम पार्टी नाम पार्टी
1977 विश्वेश्वर प्रसाद जनता पार्टी रामाश्रय प्रसाद कांग्रेस
1980 रामाश्रय प्रसाद कांग्रेस जुगल किशोर बागरी बीजेपी
1985 रामश्रय प्रसाद कांग्रेस जुगल किशोर बागरी बीजेपी
1990 धीरेंद्र सिंह 'धीरू' जनता दल जुगल किशोर बागरी बीजेपी
1993 जुगल किशोर बागरी बीजेपी राम बहरी बसपा
1998 जुगल किशोर बागरी बीजेपी उषा चौधरी बसपा
2003 जुगल किशोर बागरी बीजेपी उषा चौधरी बसपा
2008 जुगल किशोर बागरी बीजेपी उषा चौधरी बसपा
2013 ऊषा चौधरी बसपा पुष्पराज बागरी बीजेपी
2018 जुगल किशोर बागरी बीजेपी कल्पना वर्मा कांग्रेस

रैगांव में बने 266 मतदान केंद्र
उपचुनाव रैगांव विधानसभा क्षेत्र में 30 अक्टूबर को मतदान (Raigaon Voting) और 2 नवंबर को मतगणना की जाएगी. जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि विधानसभा रैगांव के उपचुनाव कोविड प्रोटोकॉल के दायरे में होंगे. अभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 266 मतदान केंद्र हैं. कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) के तहत अधिक मतदाता संख्या वाले 47 मतदान केंद्र के सहायक केन्द्र सहित भारत निर्वाचन आयोग के अनुमोदन उपरांत कुल 313 मतदान केंद्र बनाए जा सकते हैं. उन्होंने बताया कि 210 परिसरों में कुल 313 मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं.

रैगांव के मतदाता.

रैगांव विधानसभा मतदाता
रैगावं विधानसभा में कुल 2 लाख 6 हजार 910 मतदाता हैं, जिनमें 1 लाख 9 हजार 750 पुरुष एवं 97 हजार 160 महिला मतदाता शामिल हैं. विधानसभा क्षेत्र में कुल 2 हजार 738 दिव्यांग वोटर और 518 सर्विस वोटर हैं.

जातीय समीकरण
मध्यप्रदेश के सतना जिले की रैगांव विधानसभा सीट की अगर बात करें तो आदिवासी (Tribal Community) और दलित मतदाता यहां पर सबसे अधिक हैं. प्रमुख रूप से जाति की अगर बात करें तो यहां पर सबसे अधिक वर्ग कुशवाहा समाज, सेन समाज, विश्वकर्मा समाज, बागरी और ब्राह्मण समाज के मतदाता यहां प्रमुख भूमिका में होते हैं. अनुसूचित जाति एवं ओबीसी वर्ग के खेमे की इस सीट में सवर्ण वोटरों पर भी सभी दलों की नजर रहती है. यही वजह है कि बीजेपी-कांग्रेस हो या बसपा ये तीनों दल संगठनात्मक रूप से इन वर्गों के बीच सक्रिय हो चुके हैं. हालांकि बसपा ने इस उपचुनाव में अपना प्रत्याशी नहीं उतारा है.

MP By-Election: प्रशासन ने पूरी की वोटिंग की तैयारी, दो चरणों में मतदान सामग्री वितरण

रैगांव उपचुनाव विकासकार्यों के अहम मुद्दे
शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़कें और बरगी नहर का पानी रैगांव विधानसभा सीट के मुख्य मुद्दे हैं. रैगांव विधानसभा सीट में बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का अभाव है. बेहतर इलाज के लिए विधानसभा क्षेत्र के लोगों को सतना या अन्य दूसरे शहरों का रुख करना पड़ता है. शिक्षा का भी यही हाल है. इसके अलावा सड़क और पानी के मुद्दों को लेकर यहां के वोटरों में नाराजगी साफ देखी जा सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details