सतना। जिले में आज भी अधिकांश लोग गांव और जंगलों में जीवन-यापन करने को मजबूर हैं. भीषण गर्मी में यहां की जनता, पशु-पक्षी पानी की बूंद-बूंद के लिये तरसते हैं. सरकारें आदिवासियों के नाम पर बनती बिगड़ती रही, लेकिन यहां की तस्वीर और तकदीर जस की तस बनी हुई है. यहां 12 माह पानी की समस्या बनी रहती है. लेकिन गर्मी के दिनों में पानी की समस्या विकराल हो जाती है और यहां के निवासी काम छोड़कर पानी के इंतजाम में जुट जाते हैं.
सतना: दम टोड़ती नदी, गिरता भूमिगत जल स्तर, नहीं हुआ जलप्रबंधन तो मचेगा हाहाकार - जल संरक्षण जरूरी
जिले में विगत 10 वर्षों जलस्तर 3 मीटर नीचे गिर गया . अगर जल प्रबंधन को लेकर जल्द ही कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो आने वाले 20 वर्षों के बाद सतना जिला वासी बूंद-बूंद पानी को तरसेंगे. इस समस्या का निराकरण करने वाली योजनाएं केवल कागजों पर ही टिकी हुई हैं. भू-जल संरक्षण विभाग की मानें तो जल संरक्षण बहुत जरूरी हो गया है.
जल प्रबंधन द्वारा अगर समय पर होश इंतजाम नहीं किए गए तो आने वाले 20 वर्ष बाद सतना जिला वासी पानी की बूंद-बूंद के लिए तरसेगा. निश्चित तौर पर यह खबर पेशानी में बल पैदा करने के लिए काफी है. बीते 10 सालों में जिले का जलस्तर लगभग 3 मीटर नीचे चला गया है लगातार घटता जा रहा है. जिले के जल स्तर से भू-जल सर्वेक्षण विभाग भारत सरकार को भी अवगत करा चुका है. मौजूदा समय में ट्यूबवेल का वाटर लेवल 301 पर है जबकि नदियों तालाबों की सांस टूट चुकी है. जल दोहन का एक बड़ा कारण बढ़ती आबादी, सीमेंट फैक्ट्रियां, बढ़ते कारखाने, बढ़ता ट्रैफिक है.
साल दर साल ऐसे भूमिगत हुआ पानी
जानकारों के मुताबिक भूजल सर्वेक्षण विवाह दो तरह के जलस्तर के आंकड़ों को जुटाता है. एक बारिश से पहले यानी मई माह में, तो दूसरा बारिश हो जाने के बाद यानी नवंबर माह में. भूजल सर्वेक्षण विभाग के आंकड़े बताते हैं की साल दर साल जिले का जलस्तर भूमिगत हुआ है. नवंबर 2013 में जो जलस्तर 6.17 मीटर हुआ करता था, जो साल 2017 में गिरकर 5.12 मीटर हो गया. वर्ष 2016 में जब बाढ़ के हालात बने थे. तब जल दोहन के बाद यानी नवम्बर माह में जल स्तर 5.51 मीटर पर आ गया था.
वाटर लेवल रिकॉर्ड खराब
दरअसल, भूजल सर्वेक्षण विभाग 2 तरह से जल स्तर को मापता है. वर्ष 2002 में विभाग ने जिले के रामबन, उचेहरा, पौड़ी और बिहरा में ट्यूबेल लगाकर उसमें डिस्टल वाटर लेबल रिकॉर्डर डिवाइस लगाया था जो हर 6 घंटे में जल स्तर के साथ-साथ तापमान की गणना करता है. यह बात और है कि बीते 4 सालों में डिवाइस खराब पड़े हैं लिहाजा पहला तरीका फिलहाल ठप हो गया है. अब खबर है कि वाटर लेवल जांचने के लिए नई डिस्टल वाटर लेवल रिकॉर्डर डिवाइस एलिमेंट्री जल्द आने वाली है. इसके अलावा जिले में 100 कुओं के जलस्तर को इंची टेप के जरिए मापा जाता है. एक विकासखंड में औसतन 15 गांव चिन्हित किए गए हैं, जिनका वाटर लेवल का पैमाना नापने के बाद विभाग ब्लाक के जलस्तर का औसत निकालता है. विभाग की माने तो 100 कुंए से पूरे जिले का रिकॉर्ड निकल जाता है.