सतना। गर्मी के प्रकोप के चलते प्रदेशभर के नदी, तालाब, कुआं पानी के सभी स्रोत सुख जाते हैं. जिसके चलते लोगों को पानी के लिए भटकना पड़ता है. इन दिनों सतना जिले में लोग पानी के सकंट से जूझ रहे हैं. जिले भर के कई ऐसे गांव हैं जहां पानी के लिए लोगों को कई किलोमीटर पैदल चलकर जाना पड़ता है. वहीं आज तक शासन- प्रशासन द्वारा पानी के लिए कोई भी ऐसी सुविधा नहीं कराई गई जोकि लोगों को जल संकट से बचा सके.
सतना में गर्मी बढ़ने के साथ ही गहराया जल संकट, सूख चुके हैं जलस्रोत - जिला प्रशासन
सतना जिले में विगत कई सालों से अच्छी बारिश नहीं होने से लगातार जल संकट बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि इन दिनों गर्मी के मौसम में जिले के नदी तालाब कुआं नहर सभी जल के स्रोत सूख चुके हैं. जिससे जिला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
सरकार दावा करती है की लोगों के घर-घर तक पानी पहुंच रहा है लेकिन यहां जमीनी हकीकत कुछ और ही है. जिले के नदी तालाब नहर कुआं सभी के सूखी तस्वीरें सरकार के दावें की पोल खोलती नजर आ रही है. सतना जिले में विगत कई सालों से अच्छी बारिश नहीं होने से लगातार जल संकट बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि इन दिनों गर्मी के मौसम में जिले के नदी तालाब कुआं नहर सभी जल के स्रोत सूख चुके हैं. जिससे जिला वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को अपना काम-धाम छोड़ कर पहले पानी का इंतजार करना पड़ता है.
सतना जिले के हालात है कि जल संकट के लिए जितनी भी योजना चलाई गई सब कागजों पर ही चल रही हैं. लोगों तक जल संकट की योजनाएं नहीं पहुंच रही है. इसी सी वजह से इंसान के साथ-साथ पशु-पक्षी भी पानी की समस्या से जूझ रहे हैं. इन दिनों पारा 45 के आसपास चल रहा है इतनी भीषण गर्मी के बावजूद भी जिला प्रशासन द्वारा अभी तक पानी के लिए कोई भी सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है.