सतना। प्रदेश में भीषण गर्मी के साथ पानी की समस्या ने भी जनता को परेशान कर दिया है. जलसंकट का आलम यह है कि सतना में लोग अपना सारा काम छोड़कर पानी के पीछे भागने नजर आ रहे है. पानी की समस्या से परेशान अमरपाटन में वार्ड क्रमांक 5-6 के पार्षद सहित रहवासियों ने नगर परिषद का घेराव किया.
पेयजल की समस्या से जूझ रहे लोगों किया नगर परिषद का घेराव