सतना। प्रदेश में एक बार फिर से विंध्य प्रदेश बनाने की मांग उठी है. जिले के मैहर विधानसभा क्षेत्र के विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक आंदोलन में विंध्य प्रदेश बनाने की मांग की है. रीवा के मऊगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी आज सतना पहुंचे, जिन्होंने जन अस्मिता यात्रा के तहत इस मांग को पूरी करने की आवाज उठाई है.
विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर फिर उठी आवाज, अस्मिता यात्रा के तहत मांगा लोगों का सहयोग - पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी
विंध्य क्षेत्र को एक बार फिर से अलग राज्य बनाने की मांग उठी है. मैहर विधायक ने अलग राज्य की मांग को लेकर एक आंदोलन चलाया, जिसमें लक्ष्मण तिवारी आज सतना पहुंचे और अस्मिता यात्रा के तहत इस मांग को पूरा करने की बात कही है.
इस यात्रा के तहत उन्होंने सतना में भी विंध्य प्रदेश बनाने की मांग को लेकर जन चर्चा की. सर्किट हाउस में पूर्व विधायक लक्ष्मण तिवारी ने कहा कि हमारा विंध्य क्षेत्र हर जरूरी भूमिकाओं को निभाता है, इसके बावजूद भी विंध्य क्षेत्र को अपेक्षित रखा गया है. उन्होंने कहा कि वे विंध्य क्षेत्र को विंध्य प्रदेश बनाने की सरकार से मांग करते हैं.
विंध्य को प्रदेश के बनाने का मुख्य उद्देश बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मुहैया कराना, यहां के पशुओं के लिए योजना बनाकर उन्हें सुरक्षित रखना, गरीब लोगों की मदद करना है. पूर्व विधायक ने विंध्य प्रदेश नहीं बनने पर जन आंदोलन की चेतावनी दी है. बता दें कि इससे पहले भी लक्ष्मण तिवारी विंध्य को अलग राज्य बनाने की मांग करते रहे हैं और अलग राज्य नहीं बनाने पर चुनाव बहिष्कार की बात भी कही गई थी.