सतना। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया. इस अवसर की खुशी को लेकर देश के कोने-कोने में लोग राम रंग में रगे हुए हैं. जिले में भी इसी खुशी देखने को मिली और शहर के सिविल लाइन चौराहे में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1100 दीपों जलाकर दीपदान किया और भगवान राम की आरती के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया. इस दौरान लोग बेहद उत्साहित नजर आए.
विहिप ने जलाए 1100 दीपक, उतारी भगवान राम की आरती - 11 सौ दीये
राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न सतना में भी मनाया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1100 दीयों का दीपदान कर भगवान राम की आरती के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया.
सांसद गणेश सिंह ने बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. सालों से लोगों की चाहत आज पूरी हुई है. देश के कोने-कोने में लोग आज जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ सतना शहर के सिविल लाइन में भी भगवान राम की झांकी सजाकर दीपदान कर आरती के साथ हनुमान चालीसा कभी पाठ किया गया. आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या का सीधा प्रसारण जिले के भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में दिखाया गया और चित्रकूट को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसकी खुशी देश भर में सभी लोगों को है और हम सभी भी बहुत खुश हैं.