मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

विहिप ने जलाए 1100 दीपक, उतारी भगवान राम की आरती - 11 सौ दीये

राम मंदिर भूमि पूजन का जश्न सतना में भी मनाया गया. इस दौरान विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1100 दीयों का दीपदान कर भगवान राम की आरती के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया.

shree ram ki arti
श्री राम की आरती

By

Published : Aug 5, 2020, 9:56 PM IST

सतना। पीएम नरेंद्र मोदी ने अयोध्या में आज राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन किया. इस अवसर की खुशी को लेकर देश के कोने-कोने में लोग राम रंग में रगे हुए हैं. जिले में भी इसी खुशी देखने को मिली और शहर के सिविल लाइन चौराहे में विश्व हिंदू परिषद द्वारा 1100 दीपों जलाकर दीपदान किया और भगवान राम की आरती के साथ हनुमान चालीसा का भी पाठ किया गया. इस दौरान लोग बेहद उत्साहित नजर आए.

जलाए 1100 दीपक

सांसद गणेश सिंह ने बताया कि आज का दिन भारत के इतिहास में स्वर्णिम अक्षरों से लिखा जाएगा. सालों से लोगों की चाहत आज पूरी हुई है. देश के कोने-कोने में लोग आज जश्न मना रहे हैं. इसी के साथ सतना शहर के सिविल लाइन में भी भगवान राम की झांकी सजाकर दीपदान कर आरती के साथ हनुमान चालीसा कभी पाठ किया गया. आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी के अयोध्या का सीधा प्रसारण जिले के भगवान राम की तपोभूमि चित्रकूट में दिखाया गया और चित्रकूट को भी दुल्हन की तरह सजाया गया है. इसकी खुशी देश भर में सभी लोगों को है और हम सभी भी बहुत खुश हैं.

मंदिर परिसर में जलाए गए 1100 दीये
शहर के सिविल लाइन चौराहे हनुमान मंदिर में दीपदान किया गया और भगवान राम की झांकी सजाई गई. जिसमें भगवान श्री राम, लक्ष्मण, माता सीता, भगवान हनुमान सुंदर वस्त्रों में भक्तों का मन को मोह रहे थे. इस झांकी में विराजमान भगवान राम की आरती के साथ हनुमान चालीसा का पाठ किया गया, इस मौके पर सतना जिले के सांसद गणेश सिंह, पूर्व विधायक शंकरलाल तिवारी एवं विश्व हिंदू परिषद के पदाधिकारियों सहित आम लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details