सतना। जिला मुख्यालय से महज 8 किलोमीटर दूर बिरहुली गांव के ग्रामीण बिरला फैक्ट्री की माइनिंग के वजह से की जा रही ब्लास्टिंग से बेहद परेशान हैं. सालों से यहां के ग्रामीण बिरला फैक्ट्री का दंश झेल रहे हैं. जिसकी कई बार शिकायत करने के बाद भी अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. ईटीवी भारत की पहल पर जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और निरीक्षण करते हुए कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बिरला फैक्ट्री का दंश झेल रहे ग्रामीण, जिला प्रशासन ने किया निरीक्षण - Factory Mining
सतना जिले में बिरला फैक्ट्री का दंश झेल रहे ग्रामीणों की बार-बार शिकायत और ईटीवी भारत की पहल पर जिला प्रशासन की टीम ने निरीक्षण कर ग्रामीणों को आश्वासन दिया है.
बिरला फैक्ट्री में बिना किसी समय सीमा के ब्लास्टिंग कराई जाती है, जिसकी वजह से ग्रामीणों के घरों की दीवारों पर दादरें आ गई हैं. ब्लास्टिंग की वजह से आने वाले पत्थरों से ग्रामीण घायल भी हो जाते हैं. इतना ही नहीं ग्रामीणों की जमीन लीज पर बिरला फैक्ट्री को प्रशासन ने दे दिया है, जिससे इस गांव का विकास भी नहीं हो पा रहा है. इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन से की, लेकिन नतीजा सिफर रहा. गांव में पहुंचे एसडीएम, तहसीदार ने ग्रामीणों की समस्या को सुना और देखा.
निरीक्षण के दौरान बिरला फैक्ट्री की मनमानी सामने आई है, जिसकी वजह से लोग परेशान हैं. इस मामले में एसडीएम पीएस त्रिपाठी ने फैक्ट्री के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है.