सतना। एक तरफ तो मध्यप्रदेश सरकार विकास के बड़े-बड़े दावे करती है, तो अभी तक यहां लोगों को बुनियादी सुविधाएं भी मयस्सर नहीं हैं. सतना जिले का हाल भी कुछ ऐसा ही है. यहां मैहर के ग्राम भदनपुर से भटूरा तक की सड़क ऐसी है कि यहां से मंजिल तक पहुंचना मुश्किल ही नहीं नामुमकिन सा लगता है. जहां भदनपुर से भटूरा के लिए 20 किलोमीटर का सफर 20 मिनट में तय हो जाना चाहिए, वहीं लोगों को 3 घंटे में सफर पूरा करना पड़ रहा है.
खराब सड़क से ग्रामीण परेशान
इससे नाराज़ घोरवाई गांव के लोगों ने रैली निकाली और धरना-प्रदर्शन किया. रैली में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम निवास उरमलिया भी शामिल हुए. उन्होंने सड़क की मांग पूरी होने तक आंदोलन जारी रखने की बात कही है.
सड़कों की हालत बेहद खराब
'मध्यप्रदेश अजब है, सड़कें गजब है'. ये कहावत मैहर के ग्राम भदनपुर से लेकर भटूरा तक की सड़क में सही साबित होती दिखाई देती है. इस मार्ग में तीन सीमेंट प्लांट के लिए खदानों से रॉ मटेरियल का आदान-प्रदान होता है, इसकी वजह से इस सड़क पर प्लांट की बड़ी-बड़ी गाड़ियां चलती हैं. इधर सीमेंट प्लांट प्रबंधन सभी नियमों को ताक पर रखकर काम कर रहा है, जिसके कारण यहां की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने शासन-प्रशासन से कई बार सड़क की मरम्मत की मांग की, लेकिन अभी तक इसका कोई नतीजा नहीं निकला.
लोगों का कहना है कि अगर किसी मरीज को अस्पताल तक ले जाना हो, तो काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है और हॉस्पिटल तक पहुंचते-पहुंचते उसकी हालत और खराब हो जाती है.
पूर्व सीएम ने नहीं पूरा किया था अपना वादा
मैहर में हुए उपचुनाव में तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी भदनपुर-भटूरा मार्ग बनवाने की बात कही थी, लेकिन बाद में वे अपना वादा भूल गए. गौरतलब है कि कभी पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि मध्यप्रदेश की सड़कें अमेरिका से भी अच्छी है. हालांकि अब सरकार बदल गई है. अब देखना होगा कि कमलनाथ सरकार में भी ग्रामीणों की मांग पूरी होती है या नहीं.