मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

कैमा गांव के ग्रामीणों और मीटर वाचकों ने सौंपा युवा समाजसेवी को ज्ञापन

सतना के कैमा गांव में बसे हरिजन आदिवासी लोगों को रेलवे द्वारा जगह को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है. अब गरीब आदिवासी प्रशासन से मदद के लिए गुहार लगा रहे हैं, इसके अलावा मीटर वाचक की वेतन में कटौती की जा रही है, आज दोनों पक्षों ने सतना के समाजसेवी शंभू चरण दुबे को ज्ञापन सौंपा है.

By

Published : Sep 9, 2020, 6:00 PM IST

Satna
Satna

सतना। शहर से लगे कैमा गांव में रेलवे की जमीन पर वर्षों से हरिजन आदिवासी के करीब ढाई सौ परिवार यहां पर निवास कर रहा है, लेकिन अचानक से रेलवे प्रशासन द्वारा कैमा गांव के हरिजन आदिवासी लोगों को जमीन को खाली करने के लिए नोटिस भेजा गया है, इस बात से परेशान ग्रामीण हरिजन आदिवासी रहने के स्थान को लेकर शासन प्रशासन से मदद की गुहार लगा रहे हैं.

इसके अलावा सतना जिले में मीटर वाचको के वेतन में कटौती की जा रही है और उनका लगातार संविदा कार द्वारा शोषण किया जा रहा है, इस वजह से परेशान आज कैमा गांव के ग्रामीण व मीटर वाचकों ने सतना के युवा समाजसेवी शंभू चरण दुबे को ज्ञापन सौंपकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं शंभू चरण दुबे ने प्रशासन यह चेतावनी दी है अगर प्रशासन इनकी मदद नहीं करेगा तो हम उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details