सतना।जिले के अमरपाटन तहसील अंतर्गत आजमाइन गांव में जमीनी विवाद में दो पक्ष आमने सामने आ गए. दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.
जमीन को लेकर हुआ विवाद
दरअसल, मामला ग्राम अजमाइन पोस्ट ललितपुर ताला थाना क्षेत्र का है, जहां जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. दोनों पक्षों में पत्थर बाजी और जमकर लाठी डंडे चले. इस घटना में एक पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घायलों को उप स्वास्थ्य केंद्र से ताला में भर्ती कराया गया. हालात गंभीर होने पर रीवा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.