मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अज्ञात जंगली जानवर का आतंक, 52 पालतू पशुओं को बनाया शिकार - सतना में जंगली जानवर का आतंक

सतना में अज्ञात जंगली जानवर के हमले से ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. जंगली जानवर ने 52 पालतू पशुओं का अपना शिकार बनाया है. जिसमें 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

unknown wild animal attack on 52 pets in satna
अज्ञात जंगली जानवर का आतंक

By

Published : Jul 4, 2021, 7:21 PM IST

सतना। बाबूपुर चौकी अंतर्गत अज्ञात जंगली जानवर ने 52 पालतू पशुओं को अपना शिकार बनाया है. इस घटना में 32 पालतू पशुओं की मौत हो गई. वही 20 गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनका उपचार किया जा रहा है. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है.

गांव में दहशत का माहौल
बाबूपुर चौकी अंतर्गत रविवार सुबह तड़के आहरी टोला, बाठिया कला ग्राम में 52 पालतू पशुओं (गाय, बकरी, भेड़, बछड़े) का शिकार किया गया है. ग्रामीणों की माने तो गांव में देर रात किसी अज्ञात जंगली जानवर ने प्रवेश कर लिया. इसके बाद जंगली जानवर ने तड़के 3:00 से 4:00 बजे के बीच पालतू पशुओं का शिकार किया. घटना के बाद से पूरे गांव में दहशत का माहौल है. घटना से ग्रामीणों को करीब पांच से छह लाख रुपये का नुकसान हुआ है.

घर के बाहर सो रहे कई लोगों पर भेड़िए ने किया हमला, 6 गांव के 15 लोग घायल

ग्रामीणों का कहना है कि इस गांव में पहले भी ऐसे कई घटनाएं हो चुकी हैं. वहीं पशु चिकित्सक की माने तो यह कोई हाइना (लकड़बग्घा) जैसे खतरनाक जानवर का काम हो सकता है. ऐसे जानवर केवल दूसरे जानवरों पर अटैक कर उन्हें खत्म कर देते हैं. यह एक साथ कई जानवरों पर अटैक करता है. मृत पशुओं की पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही कुछ सिद्ध पाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details