मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अनोखी शादी .. हेलीकॉप्टर से होगी दुल्हन की विदाई, मैहर से रीवा तक होगा हवाई सफर - मैहर से रीवा तक होगा हवाई सफर

हर पिता का सपना होता है कि वह अपनी बेटी की शादी के बाद ससुराल के लिए विदाई शानदार तरीके से करे. सतना जिले के मैहर में यह पहला मौका होगा जब कोई पिता अपनी बेटी की विदाई हेलिकॉप्टर से करेगा. इसके लिए जयपुर से हेलीकॉप्टर मंगाया गया है. दूल्हा-दुल्हन मैहर से हवाई यात्रा कर रीवा पहुंचेंगे. (Unique wedding in Maihar) (Bride's farewell by helicopter)

Unique wedding in Maihar
हेलीकॉप्टर से होगी दुल्हन की विदाई

By

Published : Apr 27, 2022, 4:53 PM IST

सतना। सतना जिले में एक अनोखी शादी होने जा रही है. मैहर के एक ग्राम में जन्मी लाडली बेटी की हेलिकॉप्टर से होगी विदाई. हेलिकॉप्टर से दुल्हन अपने पति संग जाएगी ससुराल. इसके लिए जयपुर से हेलिकॉप्टर मंगाया गया है. सतना जिले मैहर बेल्दरा ग्राम सतना रोड निवासी अजय सिंह की लाडली बेटी आयुषी सिंह का विवाह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ 27 अप्रैल यानी आज होना है. अरविंद रीवा के इंद्रा नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं. आयुषी इंजीनियर हैं और एमटेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं.

जयपुर से मंगाया हेलीकॉप्टर :आयुषी - अरविंद के विवाह की सभी रस्में मैहर में सतना रोड स्थित अजय सिंह के निवास बेल्दरा हाउस से होनी हैं. बारात 27 अप्रैल आज आएगी और विदाई 28 अप्रैल को होगी. दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर बुक किया है. जयपुर से अरिहंत कंपनी का यह हेलिकॉप्टर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे मैहर पहुंचेगा. मैहर में विवाह स्थल के बाजू में ही हेलीपैड बनाया गया है. यह विवाह स्थल भी अजय सिंह के घर के बगल में ही है. अजय सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का ब्याह शानदार ढंग से हो और उसकी विदाई भी शानोशौकत से हो.

दिग्विजय सिंह ने खरगोन हिंसा पर उठाए सवाल बोले- मुस्लिम लड़कों को पैसे देकर BJP के लोग खुद फिंकवाते हैं पत्थर

रीवा तक उड़ान भरेंगे दूल्हा-दुल्हन :अजय सिंह ने अपनी लाडली की शादी नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर से तय की और विदाई के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया. यह उनके परिवार की पहली शादी है. लिहाजा वह पूरे धूमधाम से करना चाहते हैं, जिसकी वजह से कुछ अलग करने के चलते उन्होंने दुल्हन की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर बुक किया. दूल्हा - दुल्हन हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर रीवा पहुंचेंगे. सैनिक स्कूल के पास हेलीपैड में हेलिकॉप्टर उतरेगा, जहां से नवविवाहित जोड़ा कार से इंद्रा नगर स्थित घर जाएगा. (Unique wedding in Maihar) (Bride's farewell by helicopter)

ABOUT THE AUTHOR

...view details