सतना। सतना जिले में एक अनोखी शादी होने जा रही है. मैहर के एक ग्राम में जन्मी लाडली बेटी की हेलिकॉप्टर से होगी विदाई. हेलिकॉप्टर से दुल्हन अपने पति संग जाएगी ससुराल. इसके लिए जयपुर से हेलिकॉप्टर मंगाया गया है. सतना जिले मैहर बेल्दरा ग्राम सतना रोड निवासी अजय सिंह की लाडली बेटी आयुषी सिंह का विवाह नेवी के लेफ्टिनेंट कमांडर अरविंद सिंह के साथ 27 अप्रैल यानी आज होना है. अरविंद रीवा के इंद्रा नगर निवासी रिटायर्ड सूबेदार अर्जुन सिंह के सुपुत्र हैं. आयुषी इंजीनियर हैं और एमटेक करने के बाद इंदौर में सेवारत हैं.
जयपुर से मंगाया हेलीकॉप्टर :आयुषी - अरविंद के विवाह की सभी रस्में मैहर में सतना रोड स्थित अजय सिंह के निवास बेल्दरा हाउस से होनी हैं. बारात 27 अप्रैल आज आएगी और विदाई 28 अप्रैल को होगी. दुल्हन की विदाई के लिए उसके पिता ने हेलिकॉप्टर बुक किया है. जयपुर से अरिहंत कंपनी का यह हेलिकॉप्टर 28 अप्रैल को सुबह 9 बजे मैहर पहुंचेगा. मैहर में विवाह स्थल के बाजू में ही हेलीपैड बनाया गया है. यह विवाह स्थल भी अजय सिंह के घर के बगल में ही है. अजय सिंह चाहते थे कि उनकी बेटी का ब्याह शानदार ढंग से हो और उसकी विदाई भी शानोशौकत से हो.