मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन, अधिकारियों ने नहीं लिया ज्ञापन - बेरोजगार युवा प्रदर्शन

प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत बेरोजगार युवाओं ने सतना में भी प्रदर्शन किया. नारेबाजी करते हुए युवा ज्ञापन देने कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां राजस्व विभाग की हड़ताल के चलते युवाओं से ज्ञापन नहीं लिया गया. पढ़िए खबर...

Unemployed youth protest in satna
बेरोजगार युवाओं ने किया प्रदर्शन

By

Published : Sep 21, 2020, 8:24 PM IST

सतना। शहर में सोमवार को बेरोजगार युवाओं ने रोजगार की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. युवा मध्यप्रदेश के सरकारी विभागों में रिक्त पद की भर्ती को लेकर कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे, लेकिन छिंदवाड़ा में एसडीएम के मुंह में कालिख पोतने के चलते आज से राजस्व अधिकारी हड़ताल पर चले गए हैं. इसलिए युवाओं को बिना ज्ञापन दिए वापस लौटना पड़ा, क्योंकि उनका ज्ञापन लेने के लिए कोई अधिकारी नहीं था.

प्रदेश के सरकारी विभागों की रिक्त पदों की भर्तियां निकालने की मांग को लेकर मध्यप्रदेश बेरोजगार युवा संघ ने प्रदेश व्यापी आंदोलन के तहत सतना जिले में भी प्रदर्शन किया. जिले के बेरोजगार युवा जमकर नारेबाजी करते हुए पैदल कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचे. युवाओं ने प्रदेश सरकार को कोसा, काफी देर तक प्रदर्शन करने के बावजूद कोई भी प्रशासनिक कर्मचारी बेराजगारों का ज्ञापन लेने नहीं आया. युवा ज्ञापन दिए बिना ही लौट गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details