मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सोनिया गांधी पर उमा भारती का पलटवार, कहा- सिख दंगों के समय कहां थीं आप - दिल्ली में हिंसा

सोनिया गांधी ने दिल्ली में हुई हिंसा के बाद गृहमंत्री अमित शाह से इस्तीफे की मांग की है. इस पर उमा भारती ने सोनिया गांधी पर निशाना साधा है और कांग्रेस की मानसिकता को बांटने वाली मानसिकता बताया है.

Uma Bhartis statement about Congress and Sonia
सोनिया पर भड़की उमा भारती

By

Published : Feb 28, 2020, 10:11 AM IST

Updated : Feb 28, 2020, 10:35 AM IST

सतना। गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उमा भारती ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सिख दंगों में दस हजार सिखों की हत्या को जस्टिफाइड किया था, तब सोनिया गांधी कहां थीं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.

उमा का सोनिया पर पलटवार

बीजेपी की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया है. कांग्रेस की मानसिकता ही बांटने की है. मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस लोगों को बांटने का कार्य कर रही है. देश जब तक कांग्रेस मुक्त नहीं होगा तब तक देश में ऐसे ही दंगे होते रहेंगे.

सोनिया गांधी द्वारा गृह मंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांगने के सवाल पर उमा भारती ने सोनिया गांधी को ही आड़े हाथों लेते हुए कहा कि राजीव गांधी ने ही दिल्ली में हुए सिख दंगों में 10 हजार सिखों की हत्या का जस्टिफाइड किया था. सोनिया गांधी जवाब दें कि तब वे कहां थीं. अगर सोनिया कहेंगी कि वह उस समय राजनीति में नहीं थी तो ये बताएं कि उस समय घर से क्यों नहीं निकलीं.

पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती भारत रत्न ऋषि नानाजी देशमुख की 10वीं पुण्यतिथि के अवसर पर चित्रकूट पहुंची थी. दीनदयाल शोध संस्थान परिसर में इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. इस दौरान संघ, बीजेपी समेत दिग्गजों का भारी जमघट लगा रहा. साधु संतों की मौजूदगी में भारत रत्न नानाजी देशमुख को श्रद्धांजलि दी गई.

Last Updated : Feb 28, 2020, 10:35 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details