सतना। गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग के बाद पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधा है. उमा भारती ने कहा कि राजीव गांधी ने ही सिख दंगों में दस हजार सिखों की हत्या को जस्टिफाइड किया था, तब सोनिया गांधी कहां थीं. उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधा है.
बीजेपी की फायर ब्रांड नेता मानी जाने वाली पूर्व केंद्रीय मंत्री उमा भारती ने कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा, उन्होंने दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर कहा कि कांग्रेस ने देश का बंटवारा धर्म के आधार पर किया है. कांग्रेस की मानसिकता ही बांटने की है. मुस्लिम वोटरों को लुभाने के लिए कांग्रेस लोगों को बांटने का कार्य कर रही है. देश जब तक कांग्रेस मुक्त नहीं होगा तब तक देश में ऐसे ही दंगे होते रहेंगे.