मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: अमरपाटन में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रकों की टक्कर में चार लोग घायल - सतना में सड़क हादसा

अमरपाटन थाना क्षेत्र के गाड़ौली गांव के पास आमने सामने से आ रहे दो ट्रकों में टक्कर हो गई, हादसे में चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Two trucks collide in Amarpatan, 4 people injured
अमरपाटन में भीषण सड़क हादसा, दो ट्रको में टक्कर 4 लोग घायल

By

Published : Sep 26, 2020, 2:33 PM IST

सतना। जिले के अमरपाटन में भीषण सड़क हादसा हो गया, जहां चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए. घटना देर रात की है जिसमें दो ट्रक आपस में भिड़ गए टक्कर इतनी जोरदार थी कि घायलों को रेस्क्यू कर ट्रक से बाहर निकाला गया सभी घायलों का इलाज किया जा रहा है.

अमरपाटन थाना क्षेत्र के गाड़ौली गांव के पास देर रात तेज रफ्तार दो ट्रक की आमने सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक सहित चार लोग गंभीर रुप से घायल हो गए, वहीं दो लोग ट्रक में फंसे हुए थे, जिसके बाद मामले की सूचना डायल 100 को दी गई.

घटना की सूचना मिलते ही अमरपाटन पुलिस मौके पर पहुंची और घंटों चले रेस्क्यू के बाद ट्रक में फंसे दो लोगों को बाहर निकाला गया. हादसे में ट्रक डाइवर और कंडक्टर की हालत गंभीर बताई जा रही है, सभी घायलों को इलाज के लिए अमरपाटन सिविल अस्पताल में भर्ती किया गया है. वहीं अमरपाटन पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details