सतना। शहर के सिटी कोतवाली क्षेत्र में सर्किट हाउस ओवर ब्रिज पर देर रात भीषण सड़क ट्रक हादसा हो गया, इस हादसे में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सर्किट हाउस ओवर ब्रिज पर हादसा, ट्रक ड्राइवर घायल - road accident in satna
शहर के सर्किट हाउस ओवर ब्रिज पर देर रात भीषण सड़क हादसा हो गया, इस हादसे में एक ड्राइवर गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सड़क हादसा
ये हादसा उस वक्त हुआ, जब सड़क पर चल रहे ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मार दी. इस हादसे में घायल ट्रक ड्राइवर का उपचार सतना जिला चिकित्सालय में किया जा रहा है, हादसे के बाद ओवर ब्रिज पर जाम की स्थिति बन गई थी, लेकिन सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची यातायात पुलिस ने यातायात शुरू कराया और क्रेन की मदद से दोनों ट्रकों का हटवाया.