सतना। जिले में रेलवे स्टेशन में कोरोना संक्रमण चेकिंग के दौरान पुलिस ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है. जिनके पास एक बैग में 5 लाख से अधिक कैश और 55 लाख के सोना चांदी के जेवरात बरामद हुए हैं. चेकिंग के बाद युवकों के पास से जेवरातों के वैधानिक दस्तावेज भी नहीं पाए गए, जिसके बाद जीआरपी द्वारा इनकम टैक्स टीम को घटना की सूचना दी गई. वहीं पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.
55 लाख के सोना-चांदी और 5 लाख के कैश के साथ दो संदिग्ध गिरफ्तार - two suspected caught
सतना जिले में चौकाने वाला मामला सामने आया है. जीआरपी पुलिस ने कोरोना की चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा है जिनके पास से बड़ी मात्रा में सोना-चांदी और कैश बरामद किया गया है.
सोने-चांदी का करते हैं व्यापार
सतना जिले के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर शक के चलते दो युवकों को पुलिस ने पकड़ा और दोनों को जीआरपी पुलिस थाने लेकर आई. पुलिस द्वारा जब बैग की तलाशी ली गई. तो उस बाइक में 5 लाख 32 नगद व 55 लाख रुपए के सोना और 7 हजार रुपये कीमत की चांदी के जेवरात मिले. जिसमें 1 किलो 612 ग्राम सोना व 145 ग्राम चांदी थी. युवकों के अनुसार वो सोने चांदी का व्यापार करते हैं. पकड़े गए युवकों में भारत खूबचंदानी महाराष्ट्र का निवासी हैं. जिससे पुलिस ने जेवरात के बारे पूछताछ की पर वह सही दस्तावेज नहीं दे पाया. पुलिस ने पकड़ाए दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दी. वहीं इतनी बड़ी मात्रा में युवकों द्वारा सोना-चांदी और कैश कहां ले जाया जा रहा था इस बारे में भी पुलिस पूछताछ कर रही है.