मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सतना: शराब कंपनी के मैनेजर सहित दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

सतना में शराब कंपनी के मैनेजर सहित दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. हत्या से इलाके में दहशत में माहौल है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Shot dead in broad daylight
दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By

Published : Jan 18, 2021, 12:18 AM IST

Updated : Jan 18, 2021, 12:52 AM IST

सतना।धार्मिक नगरी चित्रकूट में दिनदहाड़े दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना नयागांव थाना क्षेत्र के चित्रकूट के गुप्त गोदावरी के पास की है. जिन लोगों की हत्या की गई है वह शराब कंपनी के मैनेजर और महिला सहयोगी थे. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरु कर दी है. एएसपी सुरेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि चित्रकूट में गुप्त गोदावरी के रजौला ग्राम पड़हा में अज्ञात बदमाशों ने दो लोगों की हत्या कर दी है.

दो लोगों की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

चित्रकूट जाते वक्त हुई हत्या

एएसपी के मुताबिक शराब कंपनी के मैनेजर अनुज दीक्षित, अपनी महिला सहयोगी के साथ कार में सवार होकर सतना से चित्रकूट की ओर जा रहे थे, इसी बीच दोपहर करीब 3 बजे सतना चित्रकूट मार्ग में गुप्त गोदावरी के एक किलोमीटर पहले ही पड़हा मोड़ के पास अज्ञात आरोपियों ने कार सवार दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जिसके बाद घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए.

घटनास्थल पर बुलाई गई फॉरेंसिक टीम

घटनास्थल पर पहुंचे सतना एडिशनल एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि थाना नयागांव में पहले दुर्घटना हैं, जिसमें मृतकों के एक्सीडेंट के बाद उनके साथ 302 हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है. घटना बड़ी होने की वजह से फॉरेंसिक टीम भी जांच के लिए बुलाई गई है. मामले की जांच के बाद पूरे घटनाक्रम का खुलासा हो पाएगा, पुलिस की टीमें इस घटना की जांच में जुट गई है.

मौके पर पहुंचे आला अधिकारी

भाटिया ग्रुप शराब कंपनी के मैनेजर अनुज दीक्षित उत्तर प्रदेश के हमीरपुर के रहने वाले थे, साथ ही उनके साथ महिला सहयोगी सतना शहर के अमौधा की रहने वाली थी. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर नयागांव थाना पुलिस पहुंच गई. वहीं इस दोहरे हत्याकांड की सूचना जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई है. जानकारी मिलते ही सतना जिले के एडिशनल एसपी सुरेंद्र कुमार जैन घटनास्थल पर पहुंचे और पूरी घटना का जायजा लिया.

Last Updated : Jan 18, 2021, 12:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details