सतना। सतना जिले में दो जगहों पर तेज रफ्तार ने कहर बरपाया. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों का रेस्क्यू किया. पहला हादसा सतना-चित्रकूट मार्ग पर मझगवां थाना क्षेत्र पिंडरा ग्राम के पास हुआ. यहां तेज रफ्तार ट्रक ने ऑटो को भीषण टक्कर मारी. इससे ऑटो सवार 2 लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं, ऑटो में सवार करीब आधा दर्जन यात्री घायल हो गए. घायलों में 3 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है. सभी घायलों को उपचार के लिए मझगवां समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है.
सतना जिले में दो सड़क हादसों में दो लोगों की मौत, दर्जनभर से ज्यादा घायल - सड़क हादसे में दो की मौत
सतना जिले के दो अलग-अलग जगहों पर भीषण सड़क हादसा हुआ. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. करीब दर्जनभर लोग इन हादसों में घायल हुए हैं. घायलों का अस्पतालों में उपचार जारी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. (Two people killed in road accident) (Road accident in Satna district)
बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत :सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू किया और मामले की जांच की. दूसरा सड़क हादसा सतना जिले के मैहर थाना क्षेत्र बेरमा मंडी के पास हुआ. यहां बस और ट्रक की सीधी भिड़ंत हुई. इस घटना में बस में सवार आधा दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए. बस मैहर से कटनी की ओर जा रही थी. घायलों को उपचार के लिए मैहर सिविल लाइन लाया गया. पुलिस ने दोनों वाहनचालकों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. (Two people killed in road accident) (Road accident in Satna district)