सतना। मैहर के अमदरा थाना क्षेत्र में एक बड़ा हादसा हुआ. जहां पर तेज रफ्तार बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर में पलट गई. घटना में 2 यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 24 यात्री घायल हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.
मैहर बस हादसे में दो यात्रियों की मौत, 24 से ज्यादा घायल
सतना के मैहर में बस हादसा हो गया, जहां दो यात्रियों की मौत हो गई, जबकि 24 यात्री घायल हो गए हैं.
मैहर में अमदरा थाना क्षेत्र आज रैगवा के पास तेज रफ्तार बस बाइक सवार को बचाने के चक्कर मे अनियंत्रित होकर पलट गई. दरअसल जानकारी के मुताबिक बस रीवा के हनुमाना से नागपुर की ओर जा रही थी. जिसमे करीब 50 से अधिक यात्री सवार थे. बस की रफ्तार तेज होने की वजह से सामने से आ रहे बाइक सवार को बचाते हुए बस सड़क के नीचे खाई में जा गिरी. इस घटना में 2 यात्री की मौत हो गई, वही करीब दो दर्जन से अधिक यात्री गंभीर रूप घायल हो गए.
बस नियम विरुद्ध तरीके से संचालित हो रही थी. जो आज फिर सीधी हादसे के बाद उसी प्रकार से यह घटना सामने आई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई. जहां सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया जा रहा है. जिसको लेकर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है, साथ ही पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.